देहरादून:
आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है । थाना त्यूणी को वादी नीरज शर्मा द्वारा सुलेमान खान नाम की फेसबुक आई०डी० से प्रधानमंत्री भारत सरकार के विरुद्ध फेसबुक पेज पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया था, जिसके आधार पर तत्काल थाना त्यूणी पर मु०अ०स० -14/25, धारा 197 BNS व 66 IT Act बनाम सुलेमान खान पंजीकृत किया गया । प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए, अभियुक्त के उक्त कृत्य से आमजन के बीच काफी रोष व्याप्त था तथा अभियुक्त द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगड़ने व शांति व्यवस्था भंग करने का लगातार प्रयास किया जा रहा था। जिसे देखते हुए पुलिस द्वारा अभियुक्त सुलेमान पुत्र तालिब हुसैन, निवासी ग्राम – मेद्रथ, थाना त्यूणी, देहरादून को 170 BNSS के तहत गिरफ्तार किया गया, जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।