@दुःखद.. ★पिता व पुत्री दोनो ने खाया जहर… ★कारणों की जानकारी नही राजस्व पुलिस कर रही मामले की जांच… ★रिपोर्ट-(सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…

114

 

नैनीताल। नैनीताल के समीपवर्ती क्षेत्र बजुन में देर रात अज्ञात कारणों के चलते पिता व पुत्री ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों द्वारा दी गई सूचना के बाद पर मौके पर पहुँची राजस्व पुलिस द्वारा दोनों मल्लीताल जी.बी .पन्त अस्पताल पहुँचाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजन व ग्रामीण में सदमे में है।
जानकारी के अनुसार बजुन निवासी गोपाल दत्त जोशी (46) की पत्नी की मृत्यु पहले ही हो चुकी है और छोटा लड़का दिल्ली में पढ़ाई कर रहा है ।पिता के साथ उनकी 21 वर्षीय पुत्री भाग्य श्री जोशी दोनो घर मे अकेले रहते थे पिता मेहनत मजदूरी करके घर का खर्च चलाता था जबकि मृतका नैनीताल के डिग्री कालेज में बीए फाइनल की छात्रा है। देर रात दोनों ने घर जहरीला पदार्थ खा लिया। सुबह देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने उनको आवाज लगाई अंदर से बहुत देर तक उत्तर नही मिलने पर जब दरवाजा तोड़कर देखा तो युवती और पिता दोनों घर के अंदर बेसुध पड़े थे।

वहीं मामले में राजस्व पुलिस का कहना है कि शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।