नैनीताल। शहर में दिन के समय हुई तेज बारिश,ओलो के गिरने से मौसम ने करवट बदली। दिन के वक़्त मौसम के खराब होते ही घना अंधेरा छा गया जिसके चलते गाड़ियों को लाइट जलाकर चलाना पड़ा।
वहीं तल्लीताल डाँठ,मस्जिज़द चोराहे ,शनि मंदिर व मल्लीताल खेल के मैदान में भारी बारिश के बाद पानी जमा हो गया, व सड़के नाले में तब्दील हो गई।
जिससे लोगों को परेशानियों सामना करना पड़ा। अभी मॉनसून की शुरुआत भी नही हुई है और आज की बारिश ने प्रशासन के इंतजामों की पोल खोल दी है । बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है ।
तेज बारिश के चलते पर्यटकों, स्थानीय लोगों व स्कूल के बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।