नैनीताल-भवाली मार्ग में कैलाखान के पास वाहन के खाई में गिरने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस, और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां घायलों का उपचार के बाद हल्द्वनी रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार देर रात्रि एक बोलेरो संख्या यूके 06 एएन 5421 भवाली से नैनीताल को आ रही थी। चालक का वाहन में नियंत्रण खो जाने के कारण कैलाखान के समीप खाई में जा गिरा। राहगीरों की सूचना के बाद एएसआई सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचे। टीम ने 100 मीटर गहरी खाई में उतरकर घंटो की मशक्कत के बाद वाहन में सवार चार लोगों को रेस्कयू किया। इनमें मल्लीताल निवासी मनोज, आकाश व बेंगलूरू निवासी नितिन शामिल हैं। घायलों को 108 व पुलिस वाहन से बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी प्राथमिक चिकित्सा की गई। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद आकाश और नितिन को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, जबकि मनोज को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
- अंतरराष्ट्रीय
- आस्था
- उत्तर प्रदेश
- उत्तराखंड
- खेल
- जनता कहिन
- दिल्ली
- बरेली
- बुद्धिजीवियों का कोना
- राष्ट्रीय
- विविध
- हाईकोर्ट