लोहाघाट:
राज्य जलागम परिषद के उपाध्यक्ष शंकर कोरंगा का चम्पावत भ्रमण – जल संरक्षण, जन भागीदारी एवं योजनाओं के समन्वय पर बल राज्य स्तरीय जलागम परिषद के माननीय उपाध्यक्ष श्री शंकर कोरंगा ने जनपद का भ्रमण किया। इस अवसर पर मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के सभागार में विभागीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए *मा. उपाध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के नौ संकल्पों में जल संरक्षण प्रथम संकल्प है। यह विषय केवल सरकारी योजनाओं तक सीमित न रहकर, जन भागीदारी से एक जन आंदोलन का रूप ले, यही हमारा उद्देश्य होना चाहिए*।
उन्होंने आगे कहा कि *जल संरक्षण को लेकर माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा भी सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि राज्य में जल संसाधनों के संरक्षण, पुनर्भरण एवं पुनर्जीवन की दिशा में ठोस प्रयास किए जाएं*। मुख्यमंत्री जी ने प्रत्येक स्तर पर स्रोत संरक्षण, वर्षा जल संग्रहण और स्थानीय जल स्रोतों के पुनर्जीवन को प्राथमिकता में रखने को कहा है।
*मा. उपाध्यक्ष ने सारा और मनरेगा जैसी योजनाओं के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि “पानी हम बना नहीं सकते, उसका संरक्षण ही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।”* उन्होंने निर्देश दिए कि संवेदनशील बिंदुओं की पहचान कर, वैज्ञानिक आधार पर मजबूत कार्य योजनाएं तैयार की जाएं।
उन्होंने यह भी कहा कि जल संरक्षण कार्यों की त्रैमासिक समीक्षा नियमित रूप से की जाए, जिससे समयबद्ध लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित हो सके।
बैठक में यह भी बताया गया कि *01 से 15 जून तक जल उत्सव पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें जल संरक्षण से जुड़ी गतिविधियों जैसे श्रमदान, सफाई अभियान, सोखते गड्ढों का निर्माण, तालाबों का पुनर्जीवन, वर्षा जल संग्रहण व जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।* मा. उपाध्यक्ष ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि इन गतिविधियों में अधिकाधिक जन सहभागिता सुनिश्चित की जाए।
बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों ने जनपद में जलागम योजनाओं की प्रगति पर प्रस्तुतीकरण दिया। मा. उपाध्यक्ष ने योजनाओं की गुणवत्ता एवं धरातलीय प्रभावशीलता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल देते हुए, सभी विभागों के बीच मजबूत समन्वय की आवश्यकता जताई।
बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, ब्लॉक प्रमुख चंपावत रेखा देवी, बाराकोट विनीता फर्त्याल, उप जिलाधिकारी लोहाघाट नितेश डांगर, मुख्य कृषि अधिकारी धनंजय कुमार, सहायक परियोजना निदेशक विमी जोशी, जिला विकास अधिकारी दिनेश सिंह दिगारी, उप प्रभागीय वनाधिकारी नेहा चौधरी, खंड विकास अधिकारी चंपावत अशोक अधिकारी, बाराकोट मोनिका पाल, अभियंता जल संस्थान पवन सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित जन प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित रहे।