नैनीताल में झमाझम बारिश भी नहीं रोक पाई चुनावी जोश …
04 ढोलीगांव जिला पंचायत सीट से योगराज सिंह बिष्ट ने अपने समर्थकों के साथ भरा पर्चा
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
नैनीताल::
नैनीताल में तेज बरसात के बीच जिला पंचायत सदस्यों ने अपने नामांकन किये। ढोलीगांव जिला पंचायत से योगराज सिंह बिष्ट ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ नामांकन किया। पंचायती चुनाव के आर.ओ. डॉ.डी.सी.जोशी ने बताया कि कल नामांकन की अंतिम तिथि है। सात जुलाई को समीक्षा के बाद उन्हें क्ले क्लेरेंस दे दी जाएगी।
आवेदकों को नामांकन के बाद खर्चे का ब्यौरा देने के साथ ही एजेंट का नाम भी लिखित में देने के लिए कह दिया गया है। बताया कि जिला पंचायत की 27 सीटें चयनित होती हैं जो अपना अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनते हैं।
जिले में बहुचर्चित जिला पंचायत सीट ढोलीगांव सहित गुलजारपुरबंकी, गहना, सरना, मालधनचौड़(चंद्रनगर), सांवल्दे पश्चिम, भवाली गांव, मेहरा गांव, चिलकिया, गैबुआ(चित्तपानी), जग्गिबंगर, चोरगलिया आमखेड़ा, देवल चौड़ बंदोबस्ती(हल्द्वानी तल्ली), रामडीआनसिंह(पनियाली), बड़ौन, अमृतपुर, सूपी, दाड़ीमा, ज्यूलिकोट, जंगलियागांव, तलिया, ककोड़, चापड़, ओखलकांडा मल्ला, चौखुटा, सिमलखां और दीनीतल्ली सीटें हैं।
क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत की चुनाव प्रक्रिया ओखलकांडा, हल्द्वानी ब्लॉक भीमताल सहित अन्य ब्लॉक में चल रही है। बताया कि अब तक 40 नामांकन हो चुके हैं। आगामी 14 और 18 तारीख को प्रतीक आवंटित होंगे जबकि मतदान 24 और 28 जुलाई को होगा और इसकी मतगना 31 जुलाई को होगी। नैनीताल में लगातार बरसात के बीच नए और पुराने आवेदकों का जोश देखते ही बनता था। कुछ लोगों के पास छतरी दिखी जब की एक बड़ी संख्या भीगते लोगों की दिखी।
महत्वपूर्ण प्रत्याशियों के नामांकन होने के कारण आज बड़ी संख्या में आई गाड़ियों के कारण जिला पंचायत रोड, ज़ू रोड और मॉल रोड काफी देर तक जाम रहा। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य नवीन मेलकानी पूर्व प्रधान सुरेश सिंह बिष्ट, दिनेश बिष्ट, रमेश कांडपाल ,बलवंत सिंह बिष्ट, भोला दत्त कांडपाल, शेखर कांडपाल, भरत सिंह बोरा,भगवान सिंह कैड़ा, भुवन चंद जोशी ,त्रिलोक चंद जोशी,राहुल जोशी, राजेंद्र सिंह गहरवाल, किशन सिंह बिष्ट, कमल बोरा, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, किशोर सिंह गहरवाल, सहित सैकड़ों लोगों मौजूद रहे।।