बड़े-बड़े दिग्गजों के बीच खुर्पाताल की देवकी बिष्ट क्यों है खास… अपनी नहीं बल्कि युवाओं की चिंता..पर्यटन के साथ ग्रामीणों क्यों चिंता..

165
Oplus_16777216

नैनीताल – जिला पंचायत में नामांकन का दौर चल रहा है..अब तक 60 से ज्यादा उमीदवार चुनावी मैदान में कूद चुके हैं..200 के करीब नामांकन पत्र बिक चुके थे..लेकिन इन सब के बाद अचानक चर्चाओं में खुर्पाताल जिला पंचायत सीट से चुनाव लड़ रही देवकी बिष्ट की चर्चा होने लगी है..देवकी बिष्ट ने नामांकन भरा है और अपनी दावेदारी तय कर ली है..आखिर देवकी बिष्ट ने क्या ऐसा कहा कि बड़े बड़े उमीदवार नहीं कर सके..

Oplus_16777216

दरअसल जिला पंचायत की अलग अलग सीटों से कई नामी उमीदवार चुनाव लड़ रहे हैं और अपने राजनैतिक आकाओं के भरोशे हैं..वहीं देवकी बिष्ट ने जिला पंचायत की खुर्पाताल सीट से अपना नामांकन पर्चा भरा है..देवकी बिष्ट को राजनीति विरासत में मिली तो युवाओं के लिए काम करने की प्रेरणा शिक्षा जगत से जुड़े होने से मिली है..राजनैतिक बात की जाए तो ससुर से लेकर पति तक पंचायतों में अपने अच्छे कार्यकाल के लिए जाने जाते तो हैं..खुर्पाताल के पूर्व प्रधान व राज्य आंदोलनकारी संगठन के जिला अध्यक्ष गणेश सिंह की पत्नी के तौर पर देवकी बिष्ट की पहचान है। वहीं देवकी ने राजनैतिक परिवेश के साथ शिक्षा के क्षेत्र में अपना जीवन दिया है। खुर्पाताल जूनियर हाईस्कूल से रिटायर्ड प्रधानाचार्य आज बेहतर नेता के तौर पर भी आगे आयी है।

Oplus_16777216

बातचीत में देवकी बिष्ट इस लिए चर्चाओं में आई जब बड़े बड़े उमीदवार जो जनमुद्दों के बजाए अपने आकाओं के भरोशे चुनाव लड़ रहे हैं उनसे बेहतर मुद्दे बताए..युवाओं केलिए कुछ कर गुजरने की कामना और पर्यटन की चुनौतियों के बीच ग्रामीणों के अधिकारों को सुरक्षित रखने की बात कही।

शिक्षा – नामांकन करने पहुंची खुर्पाताल जिला पंचायत सीट की उमीदवार देवकी बिष्ट ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता शिक्षा को लेकर है खुर्पाताल में लड़कों के लिए इंटर कालेज नहीं है जिसके चलते उनको नैनीताल आना पड़ता है पर्यटन सीजन के दौरान खासा परेशानी स्कूल आने की होती है उनकी प्राथमिकता है कि वहीं इंटर तक स्कूल बने और यहीं पठन पाठन हो सके। देवकी ने कहा कि इसके साथ जमीरा सौलिया गैरिखेत समेत अन्य इलाकों तक सड़क को जिला पंचायत या जिला योजना से जोड़ने की योजना होगी तो शिक्षा के लिए इन इलाकों के काम करना होगा..

पर्यटन – देवकी बिष्ट कहती हैं कि पिछले कुछ सालों से ग्रामीण इलाकों में पर्यटन तेजी से बढ़ा है जिससे ग्रामीणों की परेशानियां भी बड़ी है..पानी की समस्या आम हो रही है तो अन्य भी सुविधाओं की दिक्कतें हैं ऐसे में उनका लक्ष्य है कि पर्यटन के साथ पानी सड़क जैसे मूलभूत सुविधाएं जो संविधान ने हर व्यक्ति को दी हैं उनकी पूर्ति हो सके..देवकी बिष्ट ने जनता से अपील की है कि वो उनके समर्थन में वोट करें ताकि बच्चों का भविष्य बेहतर हो सके और सभी दिक्क़तें दूर की जा सकें