“काम किया है काम करेंगे” के ध्येय वाक्य के साथ योगराज सिंह बिष्ट ने किया नामांकन ।
नामांकन के दौरान ढोलीगांव जिला पंचायत से अपने साथियों और ग्रामीणों एवं हर छोटा बड़ा कार्यकर्ता और पदाधिकारी रहा मौजूद
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) (स्टार खबर)
नैनीताल/ढोलीगांव : नैनीताल में बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच जिला पंचायत सदस्यों ने अपने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान ढोलीगांव जिला पंचायत सदस्य पद पर निर्दलीय प्रत्याशी योगराज सिंह बिष्ट के नामांकन में उमड़ी भीड़ ने साबित किया कि क्यों उनकी दावेदारी विरोधियों के पसीने छुड़ा रही है। शुक्रवार को नामांकन के दौरान ढोलीगांव जिला पंचायत से अपने संगी साथियों और ग्रामीणों एवं हर छोटा बड़ा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहा। भारी बारिश के बीच बड़ी संख्या में योगराज सिंह बिष्ट के समर्थन में पहुंचे लोगों की मौजूदगी ने बताया कि क्यों इस बार ढोलीगांव जिला पंचायत से उनकी दावेदारी खास है। 04 ढोलीगांव जिला पंचायत क्षेत्र के लोग भी योगराज सिंह बिष्ट की पहली पारी को लेकर उत्साहित हैं। राजनीतिक विश्लेषक बताते हैं कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना प्रचार के दौरान योगराज सिंह वोटर्स से मिल रहे हैं। इस दौरान लोग उनकी दावेदारी को विकास की नई उम्मीद के तौर पर देख रहे हैं। “काम किया है काम करेंगे” के ध्येय वाक्य के साथ योगराज सिंह बिष्ट भी लोगों के बीच भरोसा कायम करने में सफल हो रही हैं। हालांकि आखिरी फैसला तो 04 ढोलीगांव जिला पंचायत क्षेत्र की सम्मानित जनता 24 जुलाई को मतदान के दिन ही करेगी जिसका फैसला 31 जुलाई के दिन सबके सामने होगा। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य नवीन मेलकानी पूर्व प्रधान सुरेश सिंह बिष्ट, दिनेश बिष्ट, बलवंत सिंह बिष्ट,लक्ष्मण सिंह बिष्ट, शेखर कांडपाल, रमेश कांडपाल,भोला दत्त,भरत सिंह बोरा, भगवान सिंह कैड़ा, भुवन चंद जोशी ,त्रिलोक चंद जोशी, नरेंद्र सिंह बिष्ट,राहुल जोशी, राजेंद्र सिंह गहरवाल, किशन सिंह बिष्ट, कमल बोरा, सहित कई ग्रामीण नामांकन के दौरान मौजूद रहे ।