नालों में किया है अतिक्रमण तो खबरदार.. अतिक्रमण करने वालो की हो रही है कुंडली तैयार.. 15 दिन में डीएम ने मांगी रिपोर्ट.. रिपोर्ट- (चंदन सिंह बिष्ट ) “स्टार खबर ” नैनीताल…

124
Oplus_16908288

नैनीताल। जिलाधिकारी  द्वारा नैनीताल शहर अन्तर्गत स्थित ब्रिटिश कालीन 62 नालों में अतिक्रमण के सम्बन्ध में एक बैठक आहूत की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा नालों में अतिक्रमित किये गये क्षेत्र के अतिक्रमणकारियों की सूची तैयार कर 15 दिवस के भीतर उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये। इस हेतु उन्होंने राजस्व, लोनिवि, राजकीय सिंचाई, नगर पालिका व अर्थ एवं संख्या विभाग के अधिकारियों की एक टीम गठित की गई है।
टीम द्वारा नैनीताल शहर अन्तर्गत ब्रिटिशकालीन 62 नालों का जी.आई.एस. जी.पी.एस., ड्रोन एवं बन्दोबस्ती नक्शे के आधार पर सर्वे कार्य कर अतिक्रमणकारियों की सूची तैयार कर उपलब्ध कराई जाएगी ।
उन्होंने गठित टीम को निर्देशित किया जाता है कि ब्रिटिश कालीन 62 नालों की सर्वे कार्य पूर्ण कर अतिक्रमणकारियों की सूची / सर्वे रिपोर्ट 15 दिवस के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ताकि रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाही की जा सके।