ढोलीगांव जिला पंचायत चुनाव में योगराज के समर्थन में उमड़ा रौ घाटी में जन सैलाब
युवा एवं बुजुर्गों ने योगराज के प्रचार में दिखाया जोश
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर’
ढोलीगांव। भीमताल विधानसभा की सबसे चर्चित जिला पंचायत सीट ढोलीगांव पर चुनावी माहौल चरम पर है। 04 ढोलीगांव जिला पंचायत से योगराज सिंह बिष्ट के समर्थन में जहां महिलाएं, युवा और सभी वर्ग के मतदाता खुलकर समर्थन दे रहे हैं,
वहीं उनका जनसंपर्क अभियान एक नया इतिहास रचने की ओर अग्रसर दिख रहा है। शुक्रवार को योगराज सिंह बिष्ट गृह क्षेत्र ढोलीगांव से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की वहीं जनसंपर्क अभियान का कारवां बढ़ाते हुए सुनी,कटना, कोटला, बेडचुला एवं सेमलकन्या ,डलौज ,सुनकोट कचलाकोट ,पडायल, धैना ,कांडा दिगौली ,कफरौली ,कुलौन में अपने कार्यकर्ताओं के साथ गांव में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र की जनता का भारी उत्साह और समर्थन देखने को मिला। और अपने समर्थन में वोट करने की अपील की ।
04 ढोलीगांव से जिला पंचायत के उम्मीदवार योगराज सिंह बिष्ट ने कहा कि हमारा सपना है कि ढोलीगांव जिला पंचायत एक आदर्श और विकसित पंचायत बनाना है।उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली, सड़क , स्वास्थ्य और शिक्षा ,पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का समाधान करना है। उन्होंने जनता से अपील की कि वह आदर्श पंचायत की स्थापना करेंगे । वही उनके समर्थन में कई ग्रामीण मौजूद रहे ।