जैसी उमा निगल्टिया की सोच वैसा मिला चुनाव निशान, “उगता सूरज” रामड़ी आनसिंह पनियाली की पहचान
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
हल्द्वानी: नैनीताल जिले की रामड़ी आनसिंह पनियाली क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी उमा निगल्टिया को उनकी सोच के मुताबिक ही चुनाव चिन्ह मिला है। क्षेत्र की 15 ग्राम सभाओं को आदर्श गांव बनाने का विजन लेकर चलने वाली जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी उमा धपोला निगल्टिया को आज चुनाव आयोग से उगता सूरज चुनाव चिन्ह मिला है। शुक्रवार सुबह जैसे ही उमा धपोला निगल्टिया को “उगता सूरज” चुनाव चिन्ह मिलने की खबर समर्थकों और सोशल मीडिया के माध्यम से रामड़ी आनसिंह पनियाली क्षेत्र से जुड़े 15 ग्राम सभाओं बजुनिया हल्दू, पनियाली, रामड़ी आनसिंह, लामाचौड़ खास, कुरिया गांव, पीपल पोखरा, बच्चीनगर, जयपुर पाड़ली, ईसाई नगर, बसानी, कमलुवागांजा मेहता, चौसला, रामपुर लामाचौड़, गुजरौड़ा और धुनी नंबर एक-दो में पहुंची तो लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। अब लोग 28 जुलाई वोटिंग वाले दिन का इंतजार कर रहे हैं। बताते चलें कि रामड़ी आनसिंह पनियाली क्षेत्र में कई दावेदार धनबल और प्रपंच से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं लेकिन पहले दिन से जिला पंचायत सदस्य की प्रत्याशी उमा धपोला निगल्टिया अपने विकास के विजन के साथ घर घर पहुंच रही हैं। उमा साफ का रही हैं कि उनका क्षेत्र उनका परिवार है। ऐसे में मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ सुख दुख का साथी बनकर वो क्षेत्र के लोगों के बीच रहेंगी। वहीं उमा धपोला निगल्टिया की दावेदारी से चुनाव रोमांचक हो गया है। क्षेत्र में मिल रहे अपार जन समर्थन ने यह साबित किया है कि इस बार रामड़ी आनसिंह की जनता क्षेत्र में विकास की खातिर वोट करेगी। और धनबल और छल प्रपंच पीछे छूट जायेगा। ग्रामीण क्षेत्र की जनता समाजसेवा से जुड़े निगल्टिया परिवार को जिला पंचायत सीट पर विजयी बनाने का इरादा लिये है। चुनाव प्रचार के लिये इन दिनों उमा निगल्टिया अपने समर्थकों व शुभचिन्तकों के साथ क्षेत्र में घर-घर जाकर बड़े बुजुर्गों, मातृशक्ति और युवा वोटर्स को अपना विकास का विजन पहुंचा रही हैं। उमा साफ कह रही हैं कि वो बगैर किसी पक्षपात के विकास के विजन के साथ चुनाव के मैदान में हैं। उमा के वादों ने रामड़ी आनसिंह की जनता में उम्मीद भी जगाई है। यही वजह है कि इन दिनों चुनाव प्रचार के लिए उमा निगल्टिया रामड़ी आनसिंह पनियाली के जिस भी गांव में जा रही हैं तो लोगों का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है। क्षेत्र की जनता दो टूक कह रही है कि पिछले पांच साल में क्षेत्र का जो विकास होना चाहिए था वो नहीं हो सका। ऐसे में परिवर्तन के तौर पर सशक्त विकल्प बनकर उमा निगल्टिया सामने आई हैं। पंचायत चुनावों के रण में जहां अधिकतर उम्मीदवार धन बल और छल प्रपंच से चुनाव जीतने की फिराक में हैं तो वहीं जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी उमा निगल्टिया की सबसे बड़ी ताकत उनका समाजसेवी परिवार है। उमा के जीवनसाथी लाखन निगल्टिया क्षेत्र में समाजसेवा का बड़ा नाम है। बतौर ब्लाॅक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य रहते लाखन निगल्टिया ने क्षेत्र को विकास के नये आयाम दिये। वहीं लाखन निगल्टिया के बड़े भाई सुरेन्द्र निगल्टिया करीब 10 सालों तक कुरिया गांव के प्रधान रह चुके हैं। यही वजह है कि रामड़ी आनसिंह पनियाली की जनता इस बार परिवर्तन के इरादे से समाजसेवी निगल्टिया परिवार की बहू उमा धपोला निगल्टिया को जिला पंचायत सदस्य की जिम्मेदारी देने को बेताब भी दिख रही है। अब आने वाली 28 जुलाई को रामड़ी आनसिंह पनियाली क्षेत्र की जनता को वोट करना है।