ढोलीगांव सीट पर दिलचस्प मुकाबला, भाजपा और निर्दलीय के बीच घमासान, आज रोड शो से अपनी ताकत का एहसास करेंगे योगराज ।  कांग्रेस प्रत्याशी मदन बोरा गृह क्षेत्र भेंटी ,दियारखोली ,जान ,सेमलकन्या, गुरना ,डलौज में करेंगे नुक्कड़ जनसभा… रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” 

435

ढोलीगांव सीट पर दिलचस्प मुकाबला, भाजपा और निर्दलीय के बीच घमासान, आज रोड शो से अपनी ताकत का एहसास करेंगे योगराज

कांग्रेस प्रत्याशी मदन बोरा गृह क्षेत्र भेंटी ,दियारखोली ,जान ,सेमलकन्या, गुरना ,डलौज में करेंगे नुक्कड़ जनसभा

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

ढोलीगांव ओखलकांडा:

जिला पंचायत की ढोलीगांव सीट पर भाजपा समर्थित व दो निर्दलीय प्रत्याशी के बीच प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। भाजपा संगठन अपने प्रत्याशी को विजय बनाने के लिए दिन-रात जुटा हैं। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी भी दमखम के साथ क्षेत्र में जनसंपर्क कर अपनी ताकत का अहसास करा रहे हैं। कांग्रेस यहां भी चुनावी माहौल से कोसों दूर दिखाई दे रही है। वहीं ढोलीगांव जिला पंचायत सीट से कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मदन बोरा ने बताया कि वह आज अपने गृह क्षेत्र भेटी दियारखोली जान सेमलकन्या गुरना डलौज में एक जनसभा करेंगे वहीं क्षेत्रवासियों भी शिक्षा,सड़क, पानी, बिजली, यातायात जैसी बुनियादी सुविधाओं को लेकर प्रत्याशियों से भरोसा मांग रहे है।विकासखंड ओखलकांडा की जिला पंचायत सीट ढोलीगांव चर्चाओं में है। इसका कारण है कि भाजपा ने ढोली गांव जिला पंचायत से बहादुर सिंह नगदली पर भरोसा जताते हुए मैदान में ऊतारा है। वहीं पहली बार चुनावी राजनीति में भविष्य अजमा रहे ढोलीगांव जिला पंचायत से युवा एवं सामाजिक कार्यकर्ता योगराज सिंह बिष्ट एवं महेंद्र सिंह धौनी ने ढोलीगांव की चुनावी जंग को रोमांचक बना दिया है। वही निर्दलीय प्रत्याशी योगराज सिंह बिष्ट घर-घर गांव-गांव संपर्क कर लोगों से संपर्क कर रहे हैं। विकासखंड ओखलकांडा की ढोलीगांव सीट पर भाजपा की शाख दांव पर वहीं ढोलीगांव सीट पर कांग्रेस ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मदन सिंह बोरा पर भरोसा जताया है। तो वहीं अगर चुने माहौल की बात करें तो वह दूर तलक चुनाव की रेस में नहीं दिखाई दे रहे हैं। तो वहीं एक और युवा चेहरा युवा प्रत्याशी जीवन पुजारी भी मां बाराही के नाम से प्रत्येक घर से एक वोट मांग रहे हैं । भाजपा व निर्दलीय के बीच पूरी जंग सीमट गई है। वहीं भाजपा प्रत्याशी को विजय बनाने के लिए आज मंगलवार को भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा सहित नैनीताल उधम सिंह नगर सीट से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट व संगठन पदाधिकारियों ने पूरी ताकत झोंक रखी है।और बेटली के पुल पर नुक्ककड़ जनसभा करेंगे। तो वही ढोलीगांव जिला पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी योगराज सिंह बिष्ट ने एक रोड शो का आयोजन किया है जिसमें उन्होंने हजारों की संख्या में लोगों की आने उम्मीद जताई है। अन्य प्रत्याशियों को अपनी ताकत का एहसास करेंगे। का दरअसल, ढोलीगांव जिला पंचायत सीट में 22 ग्राम पंचायतों का विस्तृत क्षेत्र शामिल है। ढोलीगांव में दूरस्थ क्षेत्र एवं अतिदुर्गम पहाड़ी दोनों की तरह के इलाके शामिल है। वहीं वोटर की संख्या की बात करें तो करीब 5000 से अधिक मतदाता ढोलीगांव जिला पंचायत सीट में इस बार पांच प्रत्याशियों के भविष्य तय करेंगे।