पंचायत चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत
ढोलीगांव जिला पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी योगराज के रोड़ शो में उमड़ा जनसैलाब
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
ओखलकांडा/ढोलीगांव
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत चुनाव मैदान में डटे सभी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मंगलवार को अपनी पूरा ताकत झोंक डाली। नैनीताल जिले के अंतर्गत भीमताल विधानसभा की सबसे हॉट सीट ढोलीगांव जिला पंचायत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 24 जुलाई को मतदान होना है, जिसके लिए आज प्रचार बंद हो गया है। जबकि जिले की ओखलकांडा रामगढ़ धारी भीमताल क्षेत्र के शेष चार ब्लॉक में 28 जुलाई को मतदान होना है। यहां धारी तहसील ढोलीगांव जिला पंचायत सीट पर भी 24 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए आज मंगलवार को चुनाव प्रचार बंद हो गया है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान तथा गांव के वार्ड सदस्य पद हेतु सभी प्रत्याशियों ने अपने समर्थकों के साथ प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वही ढोलीगांव जिला पंचायत सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी योगराज सिंह बिष्ट ने भी ढोलीगांव में हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त कर अपने रोड़ शो का आगाज किया। और लोगों को सम्बोधित किया। सामाजिक कार्यकर्ता एवं ढोलीगांव जिला पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी योगराज सिंह बिष्ट ने अपने गृह क्षेत्र कुलौन, कफरौली, दिगौली, तल्ला कांडा,मल्ला कांडा, सेला, कैड़ा गांव, कुकना, बजवालगांव, धैना, पडायल, सिरखोला,सुनकोट,कचलाकोट, भेंटी दियारखोली, जान,सेमलकन्या, गुरना, डलौज , सुनी,कटना- कोटला,बेडचुला, भीडा़पानी, नरतोला, खुजेटी, वलना, पतलिया, भौनरा, पन्तोला, ज्योसुडा़ , तक सैकड़ों की संख्या में रोड़ शो किया। रोड शो के दौरान योगराज सिंह बिष्ट को क्षेत्रीय जनता का जगह-जगह गाड़ी को रोक कर योगराज सिंह बिष्ट का फूल मालाओं से स्वागत किया। और लोगों का अपार जन समर्थन मिला। प्रचार के अंतिम दिन जहां किसी प्रत्याशियोँ ने घर घर जाकर प्रचार किया और नुक्कड़ जनसभा की अधिकतर प्रत्याशियों ने रैलियों के माध्यम में अपने समर्थकों के साथ अपना शक्ति प्रदर्शन दिखा कर प्रचार किया।