सरहनीय.. एक कदम अच्छाई की ओर रक्तदान संस्था ने किया रक्तदान.. रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल..

30

नैनीताल। एक कदम अच्छाई की ओर रक्तदान संस्था के सदस्य उस्मान हनी एवं विवेक सरकार द्वारा शुक्रवार को बीडी पांडे अस्पताल में Ab+ रक्तदान कर ज़रूरतमंद एक मरीज की सहायता की। एक कदम अच्छाई की ओर रक्तदान संस्था और मरीज के परिजनों ने दोनों रक्तदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया, साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान अध्यक्ष संस्थापक अभिषेक मुल्तानिया युवी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंकित कुमार टम्टा, उपाध्यक्ष संजय कुमार, सचिव रवि कुमार, एवं कमल बिष्ट उपस्थित रहे।