हल्द्वानी: नदी में मिला युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस…..
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों को भाखड़ा पुल के नीचे नदी में पड़ा एक शव दिखाई दिया। शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस के साथ मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस पंचनामे की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है, ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके। जांच में मामला संदिग्ध लगने के चलते पुलिस आसपास के इलाकों में लापता युवतियों की जानकारी जुटा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है।