ज्योलिकोट-खुर्पाताल सीट पर मुकाबला….निर्दलीय उमीदवार देवकी बिष्ट के समर्थन में उमड़ा जनसैलाब…ये कर दिया देवकी ने जनता से वादा…

160

नैनीताल – नैनीताल में पंचायत चुनाव के आंखरी दिन उमीदवारों ने दमखम दिखाया है..नैनीताल जिला पंचायत की खुर्पाताल-ज्योलिकोट सीट पर देवकी बिष्ट ने रोड़ शो कर बीजेपी कांग्रेस के माथे पर बल डाल दिया है..देवकी बिष्ट ने अपने समर्थकों के साथ ज्योलिकोट से दोगांव व उसके बाद खुर्पाताल मंगोली बजून में रैली निकाली और जनता से अपील की..इस दौरान हजारों की भीड़ रैली में रही और अपार जनसमर्थन से विरोधी भी परेशान हैं..

रैली के दौरान समर्थकों ने जनता से अपील की है कि वो देवकी बिष्ट के समर्थन में अपना वोट करें और कप प्लेट पर एक सही नेता का चुनाव करें..रोड़ शो के दौरान खुर्पताल मंगोली से लेकर ज्योलिकोट चोपड़ा समेत कई इलाकों के लोग शामिल हुए हैं..हांलाकि इस दौरान देवकी बिष्ट ने कहा कि पिछले चुने गये नेता क्षेत्र से गायब हो गये हैं और जनता की मांग पर चुनाव लड़ रही हैं..देवकी ने कहा कि जो काम लोगों के मूलभूत सुविधाओं के होने चाहिये थे वो आज तक नहीं हो सके और अगर वो जीतकर आती हैं तो जनता से किये जा रहे सभी वादे पूरे किये जायेंगे..


मीडिया से बातचीत में देवकी ने कहा कि शिक्षा सड़क पानी के साथ पर्यटन पर काम करना उनका लक्ष्य है और सभी में तालमेल बैठाकर काम करेंगी और जनता को राहत देंगी..देवकी ने कहा कि आज सड़कों की हालत खराब है पानी की समस्या लगातार बन रही है जिससे आम आदमी परेशान है..स्कूल हैं लेकिन खुर्पाताल इलाके में बालकों के लिये इंटर कालेज नहीं है जिससे उनको नैनीताल आना पड़ता है और पर्यटन सीजन के दौरान जाम का सामना करना पड़ता है उनकी प्राथमिक्ताओं में है कि जनता से जुड़े कामों को करें जिसके लिये अगर सरकार शासन स्तर तक जाना पड़े तो जायेंगे..रोड़ शो के दौरान उनके हजारों समर्थक शामिल रहे..