कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि… भारतीय सेना के गौरव और बलिदान को याद किया गया.. रिपोर्ट- (चंदन सिंह बिष्ट ) “स्टार खबर” नैनीताल..

15

नैनीताल ।कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि शानिवार को भारतीय जनता पार्टी मंडल नैनीताल द्वारा भारतीय सेना के शोर्य और बलिदान को याद कर
शहीद पार्क तल्लीताल नैनीताल में शहीद मेजर राजेश अधिकारी स्मारक पर दीप प्रज्वलित व पुष्प समर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान नितिन कार्की, मनोज जोशी, आशीष बजाज,भारत मेहरा, निखिल बिष्ट, प्रदीप आर्य, मयंक पंत, दीपक मलकानी, कमल जोशी, संतोष, गजाला कमाल, काजल आर्य, पार्थ साह, कृष्ण कुमार शर्मा, विक्की राठौर, युवराज,पूरन तिवारी,भगवत रावत, राहुल नेगी,मौजूद रहे।