नैनीताल में जिला प्रशासन के सहयोग से जल्द चलेगा नालियों पर हुए अतिक्रमण पर अभियान..सुधर जाओ.. अन्यथा नतीज़े भुगतने को रहे तैयार…-नगरपालिका चेयरपर्सन नैनीताल…

235

नैनीताल से नगरपालिका चेयरपर्सन की खरी-खरी..नालियों को जल्द ही अतिक्रमण से मुक्त कर दे अन्यथा नतीजे भुगतने के लिए रहें तैयार…

सरोवर नगरी नैनीताल में आज नगरपालिका प्रशासन, चेयरपर्सन डॉ.सरस्वती खेतवाल व बाज़ार वार्ड से पार्षद मुकेश जोशी “मंटू” ने अपनी पूरी टीम के साथ सफ़ाई व्यवस्था का जायज़ा लिया।टीम में मौके पर सी.एस.आई सुनीत, धर्मेश,मदन, रामसेवक सभा के अध्यक्ष मनोज शाह,महामंत्री जगदीश बवाड़ी,विमल चौधरी,मोहित लाल साह, अशोक साह,देवेंद्र साह,गिरीश भट्ट व राजेन्द्र लाल साह आदि अनेक लोग साथ रहे।यहाँ नालियों के ऊपर हुए अतिक्रमण पर सभी व्यापारियों को चेतावनी दी गई कि नालियों पर अतिक्रमण न करें अन्यथा पालिका प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी।वहीं इंद्रा मार्केट से एक फड़ को भी जप्त किया गया।जो कि नगरपालिका की भूमि में लगाया गया था।स्थानीयों की माने तो नगरपालिका प्रशासन निजी हितों के चलते बड़ा बाज़ार सहित अन्य बाजारों की नालियों पर अतिक्रमण पर कोई कार्यवाही नही करती है।राम सेवक सभा प्रांगण से सटे मार्ग में तथा चौधरी जूस बार तक अनेक अवैध अतिक्रमण कारी वर्षों से डेरा जमाए हैं पर नगरपालिका उन्हें हटाने की जेहमत नही करती है।इस पर रामसेवक सभा भी कभी मुखर नही होती।

जल्द ही जिला प्रशासन के साथ मिलकर नालियों के अतिक्रमण मुक्ति का चलेगा बड़ा अभियान..-चेयरपर्सन डॉ.सरस्वती खेतवाल नगरपालिका परिषद नैनीताल…

 

नैनीताल से नगरपालिका चेयरपर्सन डॉ.सरस्वती खेतवाल ने सभी व्यापारियों व स्थानीयों को चेतावनी देते हुए कहा कि नालियों के ऊपर अतिक्रमण बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जाएगा।अगर अतिक्रमणकारी नही माने तो उन पर चालानी कार्यवाही की जाएगी।आपको बता दें कि विगत दिनों हुई भारी वर्षा से पर्यटक नगरी के कई क्षेत्रों में जल भराव की स्थितियां उत्पन्न हो गई थी।जिस पर जिलाधिकारी नैनीताल ने कड़ा रुख अख्तियार करने के आदेश अधीनस्थों को जारी किए हैं।उसी क्रम में नगरपालिका नैनीताल चेयरपर्सन डॉ.सरस्वती खेतवाल ने स्टार ख़बर को बताया कि नगरपालिका प्रशासन की बात तो व्यापारी और स्थानीय नही मानते है इसलिए अब जिला प्रशासन के साथ मिलकर नालियों पर हुए अतिक्रमण से निपटा जाएगा।उन्होंने सभी व्यापारियों व स्थानीयों से निवेदन किया है कि जल्द से जल्द नालियों पर किये अतिक्रमण को स्वयं हटा लें अन्यथा कार्यवाही निश्चित है।