जनता का जनादेश सर्वोपरि, हार मेरे लिए निराशा नहीं, बल्कि एक सीख है- योगराज बिष्ट
सेवा, समर्पण ,सच्चाई और मेहनत से आगे बढ़ेंगे, जनता का स्नेह विश्वास, मेरे लिए सबसे बड़ी पूंजी, योगराज
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” हल्द्वानी/नैनीताल
भीमताल (ढोलीगांव) :: 04 से ढोलीगांव जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी योगराज सिंह बिष्ट ने जिला पंचायत सीट पर दिये गये निर्णय व हार को साहृदय स्वीकार किया है । योगराज सिंह बिष्ट ने क्षेत्रीय जनता को वादा किया है कि वह मजबूती से जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा खड़े रहेंगे। कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनता ने जो स्नेह, विश्वास और समर्थन मुझे दिया, उसके लिए सभी का हृदय से आभार प्रकट किया। योगराज सिंह बिष्ट ने यह भी कहा कि हालांकि परिणाम मेरे पक्ष में नहीं रहा, परंतु यह हार मेरे लिए निराशा नहीं, बल्कि एक सीख है – सेवा की भावना और मजबूत करनी है, और भी सच्चाई और मेहनत से आगे बढ़ना है। जनता का स्नेह, विश्वास, मेरे लिए सबसे बड़ी पूंजी है। योगराज सिंह ने कहा कि हमेशा जनता की सेवा में समर्पित रहूंगा, चाहे पद पर रहूं या नहीं। उन्होंने गांवों की भलाई के लिए सभी से एकजुट रहने की बात कही है।
“क्या हार में क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं, संघर्ष पथ पर जो मिले, यह भी सही वह भी सही” “योगराज सिंह बिष्ट” (सामाजिक कार्यकर्ता)