एक वोट ने पलट दी बाजी, रिकाउंटिंग के बाद एक वोट से जीता प्रत्याशी क्षेत्र पंचायत सदस्य सीट पर चुनावी मुकाबला रहा बेहद रोमांचक… रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” 

311

एक वोट ने पलट दी बाजी, रिकाउंटिंग के बाद एक वोट से जीता प्रत्याशी

क्षेत्र पंचायत सदस्य सीट पर चुनावी मुकाबला रहा बेहद रोमांचक

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

सोमेश्वर:: अल्मोड़ा जनपद के सोमेश्वर क्षेत्र की अर्जुन राठ क्षेत्र पंचायत सदस्य सीट पर चुनावी मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। यहां एक-एक वोट की अहमियत उस वक्त और ज्यादा स्पष्ट हो गई, जब जीत और हार का फैसला महज एक वोट से हुआ। चुनाव की शुरुआती मतगणना में सुरेंद्र बोरा को उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भूपाल बोरा पर एक वोट की बढ़त मिली। इस करीबी अंतर को देखते हुए भूपाल बोरा ने तुरंत पुनः मतगणना (रिकाउंटिंग) की मांग की। चुनाव अधिकारियों ने कैमरों की निगरानी में दोबारा मतगणना कराई, लेकिन परिणाम में कोई बदलाव नहीं आया।पुनः गिनती के बाद भी सुरेंद्र बोरा को कुल 212 वोट मिले, जबकि भूपाल बोरा 211 मतों के साथ पीछे रह गए। तीसरे उम्मीदवार चंदन को 92 मत प्राप्त हुए। यह मुकाबला इस बात का जीता-जागता उदाहरण बन गया कि लोकतंत्र में हर एक वोट की क्या अहमियत होती है।