ऐतिहासिक मां बाराही देवीधुरा में (असाढ़ी कौतिक) बग्वाल मेले का आज होगा विधिवत शुभारंभ  देवीधुरा में बग्वाल मेले को लेकर सजा मां वाराही का मंदिर। रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” 

71

ऐतिहासिक मां बाराही देवीधुरा में (असाढ़ी कौतिक) बग्वाल मेले का आज होगा विधिवत शुभारंभ

देवीधुरा में बग्वाल मेले को लेकर सजा मां वाराही का मंदिर।

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

देवीधुरा/पाटी, देवीधुरा के मां वाराही धाम में प्रसिद्ध बग्वाल मेला आज मंगलवार से शुरु हो जाएगा। मंगलवार को मेले का शुभारंभ डीएम मनीष कुमार और एसपी अजय गणपति करेंगे। 12 दिवसीय मेले का समापन 16 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन होगा। मुख्य मेला बग्वाल नौ अगस्त को आकर्षण का केंद्र होगी।

मेले के संबंध में मंदिर कमेटी और प्रशासन ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने बताया कि बग्वाल मेले की व्यवस्थाओं को लेकर युवाओं की अलग से टीम बनी बनायी गई है। पीठाचार्य कीर्तिबल्लभ जोशी ने बताया कि मंगलवार को सांगी पूजन,

मां वाराही दर्शन और विशेष पूजा अर्चना होगी। पूजा में चार खाम और सात थोक और मंदिर के पुजारी मौजूद रहेंगे। थानाध्यक्ष पाटी ओम प्रकाश ने बताया गाड़ियों की पार्किंग के लिए संपूर्ण व्यवस्था सुरक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मेले में कानून व्यवस्था बनाने के लिये पर्याप्त पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गयी है। पहले चरण में एक इंस्पेक्टर एवं दो एसओ सहित 120 कांस्टेबल मौजूद रहेंगे। दूसरे चरण में वहीं मुख्य मेला बग्वाल के दौरान एक प्लाटून पीएसी के साथ ही इंस्पेक्टर और एसआई की टीम मौजूद रहेगी।

★. चामी में आज से सूर्यास्त आषाढ़ी महोत्सव

लोहाघाट। बाराकोट ब्लॉक के चामी चौमेल में आज से पांच दिवसीय अषाढी महोत्सव का शुभारंभ होगा। महोत्सव का शुभारंभ सुबह 11 बजे दिल्ली के क्राइम ब्रांच आफिसर्स त्रिलोक सिंह बिष्ट करेंगे। महोत्सव समिति के अध्यक्ष अशोक सिंह महर ने बताया कि महोत्सव में गांव की महिलाएं चामी गांव से महोत्सव स्थल तक कलश यात्रा निकालेंगी। इस मौके पर प्रकाश सिंह महर, कुंदन सिंह, विजय सिंह, रमेश सिंह, नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सतीश कुमार, ललित सिंह आदि रहे।