पूर्व ब्लाक प्रमुख लाखन सिंह नेगी के निर्माणाधीन स्कूल की जांच पर रामगढ़ में हंगामा… समर्थक बोले ‘पढ़ाई के लिए क्यों जाएं हम भाबर में स्कूल बनेगा आंगन में’ धाकड़ नेता ‘गोपाल बिष्ट’ भी रहे मौजूदरिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” रामगढ़ मुक्तेश्वर 

344

पूर्व ब्लाक प्रमुख लाखन सिंह नेगी के निर्माणाधीन स्कूल की जांच पर रामगढ़ में हंगामा…

समर्थक बोले ‘पढ़ाई के लिए क्यों जाएं हम भाबर में स्कूल बनेगा आंगन में’ धाकड़ नेता ‘गोपाल बिष्ट’ भी रहे मौजूद

जांच करने पहुंचे अफसर विरोध पर लौटे, राजनीतिक षड़यंत्र का आरोप लगाया

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

रामगढ़ मुक्तेश्वर

रामगढ़ में पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं कांग्रेसी नेता लाखन सिंह नेगी के निर्माणाधीन स्कूल पर प्रशासनिक जांच के दौरान बुधवार को भारी हंगामा हो गया। जांच करने पहुंचे अफसरों का सैकड़ों ग्रामीणों ने घेराव कर राजनीतिक द्वेष की भावना से कार्रवाई का आरोप लगाया। वहीं, पूर्व प्रमुख ने आरोप लगाया कि वे अपनी पत्नी को जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ाना चाहते हैं, ऐसे में भाजपा उन्हें रोकने के लिए प्रयास कर रही है। अफसरों को बगैर जांच लौटना पड़ा। लाखन सिंह नेगी सिमायल रैक्वाल गांव में निजी स्कूल खोलने को भवन बना रहे हैं।

जिसकी जांच को तहसीलदार युगल किशोर पांडेय, कानूनगो गोपाल जोशी, राजस्व निरीक्षक हिना मेवाड़ी और सुषमा गोसांई पहुंचे। ग्रामीणों ने विरोध करते हुए कहा कि टीम बिना लिखित आदेश के जांच करने पहुंची है। नेगी ने अफसरों से जांच का लिखित आदेश मांगा, तो बताया गया कि कार्रवाई एसडीएम के मौखिक निर्देश पर हो रही है। इससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया और एसडीएम को मौके पर बुलाने की मांग कर दी गई।


नेगी ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में अधिकारियों की मिलीभगत से अवैधनिर्माण खुलेआम चल रहे हैं, लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं होती। केवल उनके स्कूल पर ही राजनीतिकषड्यंत्र के तहत कार्रवाई की जा रही है। मौके पर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोपालसिंह बिष्ट ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया। इससे पहले लाखन सिंह नेगी ने फेसबुक लाइव के जरिए अपने समर्थकों से स्कूल परिसर में एकत्र होने की अपील की थी।

“कार्रवाई की जा रही है। भाजपा के दबाव में इसका मकसद है कि मेरी पत्नी को जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दौड़ से बाहर किया जा सके। मुझे और मेरी पत्नी को डराया जा रहा है”।

(लाखन सिंह नेगी), पूर्व ब्लॉक प्रमुख

“यो कि सरकारी भूमि पर निर्माण किया जा रहा है। संबंधित को जांच के बारे में बताने के बाद भी राजकीय कार्यों में बाधा डाली गई। नियमानुसार कार्रवाई होगी”।

(नवाजिश खलीक), एसडीएम नैनीताल