उत्तराखंड में एक तरफ आपदा दूसरी तरफ पंचायत सदस्यों के डांस का सोशल मीडिया वीडियो वायरल।  उत्तराखंड भीषण आपदा के दौरान कौन है यह लोग जो कर रहे हैं मौज मस्ती  रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर 

265

उत्तराखंड में एक तरफ आपदा दूसरी तरफ पंचायत सदस्यों के डांस का सोशल मीडिया वीडियो वायरल।

उत्तराखंड भीषण आपदा के दौरान कौन है यह लोग जो कर रहे हैं मौज मस्ती

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

उत्तराखंड के 12 जिलों में हालिया सम्पन्न हुए पंचायत चुनावों के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख बनाने का जोड़ तोड़ शुरू हो गया है। ऐसे में सदस्यों को अपने पक्ष में करने के लिए खूब सैर सपाटा भी करवाया जा रहा है । जितने प्रलोभन दिए जा सकते हैं उन सबको सदस्यों के सामने परोसा जा रहा है। वहीं कुछ सदस्यों के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो किसी रिजॉर्ट का बताया जा रहा है। जिस पर यूजर्स तीखी टिप्पणी कर रहे हैं। कुछ यूजर्स लिखते हैं कि कुछ दिन पहले तक विकास के वादे करके हाथ जोड़ने वाले प्रतिनिधि आज मौज काट रहे हैं ।कुछ लिखते हैं कि हमारे वोटो का भी सौदा हो गया है। कुल मिलाकर यह किसी से भी छुपा नहीं है कि ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के लिए क्या कुछ चलता है ??