ओखलकांडा में ब्लॉक प्रमुख के लिए केडी रूवाली आज दिखाएंगे दमखम 11 बजे करेंगे नामांकन
भीमताल ब्लॉक प्रमुख के लिए डॉ हरीश बिष्ट 1:00 बजे तो धारी में रेखा आर्य 11:00 बजे करेंगी नामांकन
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
“स्टार खबर” हल्द्वानी नैनीताल:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री जारी है।सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानि ने बताया कि रविवार तक जिला पंचायत अध्यक्ष के 4 और उपाध्यक्ष के लिए 4 नामांकन पत्र बिक चुके हैं। इसी तरह ब्लॉक प्रमुख के लिए 22, ज्येष्ठ उप प्रमुख के लिए 15 और कनिष्ठ उप प्रमुख के लिए 14 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई हैं। सबसे ज्यादा बिक्री हल्द्वानी में हुई जबकि भीमताल में ज्येष्ठ उप प्रमुख व कनिष्ठ उप प्रमुख पदों के लिए नामांकन पत्र नहीं बिके हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को नामांकन पत्र जमा होंगे और उनकी जांच होगी। वही आपको बताते चलें कि सबसे ज्यादा ब्लॉक प्रमुख के लिए हल्द्वानी में छह लोगों ने नामांकन पत्र लिए हैं वही ज्येष्ठ प्रमुख के लिए चार तो वहीं कनिष्ठ प्रमुख के लिए दो लोगों ने नामांकन पत्र लिए हैं वहीं अगर बेतालघाट की बात करें तो वहां प्रमुख के लिए चार ज्येष्ठ प्रमुख के लिए एक कनिष्ठ प्रमुख के लिए एक व्यक्ति ने नामांकन पत्र लिया है.वही ओखलकांडा ब्लॉक प्रमुख के लिए केडी रूवाली आज विरोधियों को दमखम भी दिखाएंगे तो वही आज 11:00 ओखलकांडा में नामांकन करेंगे । वही वही ब्लॉक प्रमुख के लिए भीमताल से डा0 हरीश बिष्ट 1:00 बजे नामांकन करेंगे । और धारी ब्लॉक प्रमुख के लिए रेखा आर्या भी 11:00 बजे नामांकन करेंगी।
- अंतरराष्ट्रीय
- आस्था
- उत्तर प्रदेश
- उत्तराखंड
- खेल
- जनता कहिन
- दिल्ली
- बरेली
- बुद्धिजीवियों का कोना
- राष्ट्रीय
- विविध
- हाईकोर्ट