ओखलकांडा पर है सबकी नजर, क्या पत्नी को मना पाएंगे विधायक कैड़ा ?
क्या ? नामांकन वापसी ना होने की स्थिति में बीजेपी संगठन विधायक कैड़ा पर क्या कर सकता है कार्रवाई?
रिपोर्ट- (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
ओखलकांडा::
ओखलकांडा ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख के लिए मुकाबला दिलचस्प होता था रहा है। सोमवार को भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी केडी रूवाली ने 11:00 बजे नामांकन किया तो वही कमलेश कैड़ा ने 1:30 बजे के आसपास नामांकन किया । अब ओखलकांडा में ब्लॉक प्रमुख के लिए मुकाबला रोचक होने जा रहा है । ओखलाकांडा पर आज सबकी निगाहें टिकी हुई है, क्या पत्नी को मना पाएंगे विधायक राम सिंह कैड़ा? क्या बीजेपी प्रत्याशी केडी रुवाली के खिलाफ अपना नामांकन वापस लेंगी निर्वतमान ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा ? क्या नामांकन वापसी के लिए पत्नी कमलेश को मना लेंगे विधायक राम सिंह कैड़ा? नामांकन वापसी ना होने की स्थिति में बीजेपी संगठन विधायक कैड़ा पर क्या कर सकता है कार्रवाई? जानकारी के मुताबिक बीजेपी संगठन ने विधायक राम सिंह कैड़ा से की लंबी बात कुछ शर्तों के साथ नामांकन वापसी का मन बना रहे हैं विधायक राम सिंह कैड़ा भीमताल विधायक की पत्नी और निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा ने भरा है ओखलकांडा से ब्लॉक प्रमुख के लिए नामांकन पत्र ,बीजेपी ने केडी रुवाली को बनाया है अपना प्रत्याशी ।।