निवर्तमान ब्लाक प्रमुख कमलेश कैड़ा ने लिया नामांकन वापस , बीजेपी के संगठन ने दिया दखल…  भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा की धर्मपत्नी है एडवोकेट कमलेश कैड़ा … रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” 

209

निवर्तमान ब्लाक प्रमुख कमलेश कैड़ा ने लिया नामांकन वापस , बीजेपी के संगठन ने दिया दखल…

भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा की धर्मपत्नी है एडवोकेट कमलेश कैड़ा …

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

ओखलकांडा:

ओखलकांडा ब्लॉक प्रमुख के लिए कई मान मनोबल के बाद आखिरकार मान गईं निवर्तमान ब्लाक प्रमुख कमलेश कैड़ा निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा ने वापस लिया अपना नामांकन बीजेपी प्रत्याशी केडी रुवाली का निर्विरोध ओखलकांडा ब्लॉक प्रमुख बनने का रास्ता हुआ साफ केडी रूवाली के खिलाफ विधायक राम सिंह कैड़ा की पत्नी कमलेश कैड़ा ने किया था नामांकन बीजेपी संगठन के दखल के बाद हुआ उलटफेर बीजेपी नैनीताल जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट की मुहीम लाई रंग। वहीं अब भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी केडी रूवाली का ब्लॉक प्रमुख बनने का रास्ता साफ हो गया है ।