उत्तराखंड की सबसे कम उम्र की प्रमुख बनीं भावना… 23 वर्षीय भावना की ऐतिहासिक जीत , धारी विकासखंड की मिली कमान… रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

56

उत्तराखंड की सबसे कम उम्र की प्रमुख बनीं भावना…

23 वर्षीय भावना की ऐतिहासिक जीत , धारी विकासखंड की मिली कमान…

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

धारी/धानाचूली। नैनीताल जिले के विकास खण्ड धारी के पहाड़पानी क्षेत्र के मज्युली गांव की 23 वर्षीय भावना ने इतिहास रचते हुए धारी विकासखंड की कमान मिली है। कम उम्र में बड़ा पद हासिल कर भावना ने न केवल अपने क्षेत्र बल्कि पूरे जिले में एक मिसाल पेश की है।भावना की प्राथमिक शिक्षा पहाड़पानी के सरस्वती मंदिर विद्यालय में हुई। इसके बाद उन्होंने राजकीय इंटर कालेज पहाड़पानी से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की। बीएससी की डिग्री एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी से और जीत एमएससी महिला डिग्री कालेज हल्द्वानी से प्राप्त की। वर्तमान में वह पाल कालेज हल्द्वानी से बीएड की पढ़ाई कर रही हैं। पारिवारिक पृष्ठभूमि की बात करें तो भावना के पिता दयाकिशन सहकारी बैंक में कैशियर हैं, जबकि मां पुष्पा देवी गृहणी हैं। सात बहनों में तीसरे नंबर की भावना की दो बड़ी बहनें मेडिकल क्षेत्र में कार्यरत हैं, जबकि चार छोटी बहनें पढ़ाई कर रही हैं। राजनीति में कदम रखते हुए भावना मज्युली क्षेत्र पंचायत से निर्विरोध बीडीसी सदस्य चुनी गईं।

अब विकासखंड ब्लॉक प्रमुख बनकर उन्होंने युवाओं और महिलाओं के लिए नई प्रेरणा का स्रोत तैयार किया है। नव निर्वाचित प्रमुख भावना का कहना है कि उनका लक्ष्य शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास के क्षेत्रों में बेहतर काम करना है, ताकि धारी ब्लॉक के हर गांव तक विकास की रोशनी पहुंच सके।