एसएसपी मीणा के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल…. हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में जोरदार धरना-प्रदर्शन… रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल…

130
Oplus_16908288

नैनीताल। हल्द्वानी में पुलिस के बहुद्देशीय भवन परिसर में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। नैनीताल जिला पंचायत चुनाव के दौरान जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,विधायक सुमित हृदयेश,संजीव आर्य समेत कई कार्यकर्ताओं के साथ हुई अभद्रता को लेकर आज धरना प्रदर्शन चल रहा है । कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद मीणा के खिलाफ नारेबाजी की और तत्काल कार्रवाई की मांग उठाई।कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि जिले में चुनाव के दौरान हुई अराजकता कानून-व्यवस्था बड़े सवाल खड़े करते है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही अराजकत तत्वों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।इस दौरान धरना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा ।