अगले साल फिर मिलने के वादे के साथ ऐतिहासिक बग्वाल मेले का समापन…
देवीधुरा के मां बाराही धाम में चल रहे 12 दिवसीय बग्वाल मेले का समापन
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
मां बाराही धाम देवीधुरा : देवीधुरा के मां बाराही धाम में चल रहे 12 दिवसीय बग्वाल मेले का शनिवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया है। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को मेला कमेटी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मेला कमेटी ने अगले साल फिर नए अंदाज में मिलने के वायदे के साथ मेले के समापन की घोषणा की।
समापन समारोह के दौरान मेला कमेटी अध्यक्ष खीम सिंह लमगड़िया व मंदिर के पीठाचार्य कीर्ति बल्लभ शास्त्री ने मेले के सफल संचालन के लिए मेला कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा मेले में विशेष सहयोग के लिए मंदिर समिति के कार्यकर्ता क्षेत्रीय शिक्षकों का सम्मानित किया।
साथ ही मेले के सफल संचालन के लिए चार खाम सात थोकों के पदाधिकारियों जिला पंचायत, पुलिस प्रशासन, विद्युत विभाग, जल संस्थान, ग्रामीण बैंक, नैनीताल बैंक सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों का आभार जताया गया। साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। मेले के समापन अवसर पर देवीधुरा बाजार में मेला कमेटी द्वारा राधा कृष्ण की भव्य झांकी देवीधुरा बाजार के विभिन्न मार्गों से निकाली गई।
जिसमें भक्तों ने पूजा अर्चना कर मनचाहे वरदान की कामना की। दिन भर मंदिर परिसर में लोगों की पूजा अर्चना के लिए भीड़ लगी रही। कार्यक्रम का सफल संचालन पीठाचार्य भुवन चंद्र जोशी, कीर्ति बल्लभ जोशी ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान मेला कमेटी अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, मुख्य अतिथि दिनेश चंद्र जोशी, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुमनलता, राजेंद्र सिंह बिष्ट, हयात सिंह बिष्ट, दीपक बिष्ट, प्रकाश मेहरा , ईश्वर सिंह बिष्ट, दीपक चम्याल, दिनेश चम्याल, जगदीश सिंह सिंग्नवाल, राजेंद्र बिष्ट, मोहन सिंह बिष्ट केशर सिंह ने सहयोगियों का आभार जताया।