अजब-गजब यहां वन प्रभाग से कैसे गायब हो गए 7,375 बाउंड्री पिलर,  अब IFS अफसर के खिलाफ जांच की सिफारिश रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” 

136

अजब-गजब यहां वन प्रभाग से कैसे गायब हो गए 7,375 बाउंड्री पिलर,

अब IFS अफसर के खिलाफ जांच की सिफारिश

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

देहरादून मसूरी -: क्या आपने कभी सुना है कि सड़कों पर लगने वाले बाउंड्री पिलर हजारों की तादाद में गायब हो जाएं. अगर नहीं सुना तो अब सुन लीजिए. उत्तराखंड के मसूरी वन प्रभाग में 7375 बाउंड्री पिलर लापता हैं. अब इस मामले में एक IFS अफसर के खिलाफ ही जांच की सिफारिश की गई है वन विभाग ने अपने ही अधिकारियों के खिलाफ जांच की सिफारिश की है उत्तराखंड के मसूरी वन प्रभाग से 7,375 बाउंड्री पिलर गायब होने का गंभीर मामला सामने आया है. इस पर हल्द्वानी स्थित मुख्य वन संरक्षक (कार्ययोजना) आईएफएस संजीव चतुर्वेदी ने वन मुखिया समीर सिन्हा को पत्र लिखकर एसआईटी जांच की सिफारिश की है. पत्र में कहा गया है कि रायपुर रेंज क्षेत्र में लंबे समय से वन भूमि पर अतिक्रमण जारी है और यह सब स्थानीय अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से संभव हुआ है।