रामगढ की जनता सड़कों पर…सरकार का फूंका पूतला कहा भ्रष्टतंत्र में चल रही है राज्य की सरकार…2027 में जनता देगी जवाब नैनीताल कांड़ को घर घर लेकर जायेंगे कांग्रेसी

146

नैनीताल – सरकार की जनविरोधी नितियों और जनता को सरकार के अधिकारियों द्वारा ड़राने धमकाने पर रामगढ के लोगों ने सरकार के खिलाफ लामबंदी शुरु कर दी है..नैनीताल के रामगढ में कांग्रेस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सरकार का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज किया है..इस दौरान इन लोगों ने ऐलान कर दिया है कि जनता ही 2027 में इस सरकार को जड़ से उखाड़ फैंकेगी..रामगढ से लेकर धारी मुक्तेश्वर के लोगों में सरकार के खिलाफ इस लिये भी नाराजगी है कि नैनीताल जिला पंचायत चुनाव के दौरान पुष्पा नेगी समेत कांग्रेस नेताओं को जिला पंचायत सदस्यों को साथ बदसलूकी करने वालों पर कोई कार्रवाई अब तक नहीं हो सकी है..इन लोगों ने कहा है कि अगर जो इस मामले में शामिल हैं उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो आन्दोलन को उर्ग किया जायेगा और आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता से इसी मुद्दे पर समर्थन मांगेंगे..


रामगढ में पूतला दहन कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार भ्रष्टतंत्र में चल रही है और जनप्रतिनिधियों को डराने का काम किया जा रहा है..इस दौरान स्थानीय नेता गणेश आर्या ने कहा कि पूरे राज्य को लूटा जा रहा है और कोई आवाज उठा रहा है उस पर कार्रवाई का ड़र दिखाया जा रहा है..गणेश आर्या ने कहा कि ये देव भूमि है और यहां का वातावरण एकदम शुद्ध है लेकिन आज लोग ड़रे हुए है अगर कही लोग जा भी रहे हैं तो पुलिस के जरिये सरकार जनता को डराने काम कर रही है..गणेश आर्या ने कहा कि 2027 की लड़ाई शुरु कर दी है और जो हालत राज्य के बन रहे हैं ये तय है कि 2027 में बीजेपी सरकार की विदाई तय है।


इस दौरान स्थानीय कांग्रेस नेता देवेन्द्र मेर ने कहा कि जब कोई अधिकारी अपने पद की शपथ लेता है लेकिन जो कुछ नैनीताल के कुछ पुलिस अधिकारियों द्वारा कुछ नहीं करना और सरकार के साथ खड़े होने को इनके परिजनों ने देखा होगा तो उनका सिर भी शर्म से झुक गया होगा..देवेन्द्र मेर ने कहा कि 5 लोगों का खुलेआम अपहरण हो गया पुलिस के आगे और पुलिस खामोश खड़ी रही ऐसे में लगता है कि इनकी भी भूमिका संदिग्ध है।
सरकार का विरोध कर रहे इन लोगों नने कहा कि सरकार और उनके अधिकारियों से न्याय की बिलकुल भी उम्मीद नहीं है और न्याय पालिका में मामला चल रहा है ऐसे में न्याय पालिका पर उनका भरोषा है और जल्द न्याय होगा..
इस दौरान ब्लाक प्रमुख दीपक कुमार,कनिष्ट प्रमुख रनजीत,  ग्राम प्रधान नंदू बिष्ट,दिनेश बिष्ट,सुभाष चंद्रा,समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।