- नैनीताल। उत्तराखंड का प्रसिद्ध ऐतिहासिक नंदा देवी मेला 31 अगस्त से शुरू होने जा रहा हैं। नंदा देवी मेला को लेकर जिला प्रशासन व मेला समिति द्वारा नन्दा महोत्सव को इस वर्ष भव्य और आकर्षक बनाने के लिए तैयारियां तेज कर दी है। श्री राम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया 28 अगस्त से आयोजित होने वाले नन्दा देवी महोत्सव मे माँ नन्दा -सुनन्दा की मूर्तियों के निर्माण के लिए कि चोपड़ा गाँव से कदली वृक्ष लाया जाएगा।
29 अगस्त को कदली वृक्ष का
सुखाताल में भव्य स्वागत किया जाएगा उसके बाद चीना बाबा मंदिर से होते हुए तल्लीताल वैष्णव देवी मंदिर में स्वागत एवं पूजा अर्चना के तत्पश्चात् विशाल जलूस के साथ कदली वृक्ष नगर का भ्रमण कर सायंकाल नयना देवी मंदिर में कदली वृक्षों की पूजा अर्चना की जाएगी।
31अगस्त को बर्ह्म मुहूर्त में विधिवत पूजा अर्चना के साथ ही माँता की मूर्तियों को श्रदालुओं के दर्शनों के खोल दिया जाएगा।
इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम राम सेवक सभा प्रांगण तथा तल्लीताल डांट में कार्यक्रम होंगे।
स्कूली बच्चों की झांकी, छोलिया दलों के अलावा इस वर्ष स्थानीय महिलाओं का झोडा भी आकर्षण होगा।

अखाड़ा, आकर्षक झांकी तथा राम सेवक सभा में होने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति भी की जायेगी। वही इस बार माता के दरबार में सेल्फी लेने पर प्रतिबंध भी लगाया गया है, महोत्सव के दौरान स्वच्छता का विशेष घ्यान रखा जाएगा। 5 सितंबर को माँ नन्दा सुनंदा के डोले को नगर भ्रमण के बाद देर शाम नैनी झील में विसर्जित किया जाएगा।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा में बताया कि पालिका नन्दा देवी महोत्सव को भव्य रूप देने जा रहा है।
जिसके लिए कैनोपी और जर्मन हेंगर से दुकान का निर्माण किया जाएगा। जिसके तहत 650 दुकाने बनाई जा रही है जिन्हें मेले में आने वाले व्यवसायियों को आबंटित किया जाएगा।
नैनीताल जिलाधिकारी ने कहा निर्देशानुसार मेले को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए इसकी वीडियो ग्राफी भी की जाएगी। इसके साथ अशोक पार्किंग में भी छोटे व्यापारियों को दुकान आवंटित की गई है।
पत्रकार वार्ता के दौरान अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी, उपाध्यक्ष अशोक साह, मुकेश जोशी मंटू, घनश्याम लाल साह, देवेंद्र लाल साह, राजेन्द्र लाल साह, विमल चौधरी, भीमसिंह कार्की, भुवन बिष्ट, मिथिलेश पांडे, कमलेश ढूंढियाल, मोहित साह सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे ।