भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता त्रिलोक सिंह नौला को सांसद ने फिर नियुक्त किया अपना प्रतिनिधि सांसद ने डीएम नैनीताल और मुख्य विकास अधिकारी को भी प्रेषित किया पत्र रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” 

315

भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता त्रिलोक सिंह नौला को सांसद ने फिर नियुक्त किया अपना प्रतिनिधि

सांसद ने डीएम नैनीताल और मुख्य विकास अधिकारी को भी प्रेषित किया पत्र

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

गौलापार /हल्द्वानी-:  पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं नैनीताल उधम सिंह नगर के लोकप्रिय सांसद अजय भट्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता त्रिलोक सिंह नौला को पुनः अपना प्रतिनिधि नियुक्त करते हुए उनसे क्षेत्र के विकास कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता निभाने का आह्वान किया हैं। इस आशय का पत्र डीएम नैनीताल और मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल को एवं खंड विकास अधिकारी हल्द्वानी को भी प्रेषित किया है। अपने प्रतिनिधि को नियुक्त पत्र सौंपते हुए अजय भट्ट ने कहा कि वह क्षेत्र में हो रहे तमाम विकास कार्यों में अपनी सहभागिता निभाते हुए क्षेत्र के स्थानीय निकाय, पंचायत एवं शासकीय बैठकों में मेरे प्रतिनिधि के रूप में कार्य करेंगे। वरिष्ठ भाजपा नेता त्रिलोक सिंह नौला सांसद भट्ट के पूर्व के कार्यकाल के दौरान भी उनके प्रतिनिधि रह चुके हैं। आपको बता दें कि

त्रिलोक सिंह नौला सन् 1986 से भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में शुरुआत की तभी से वह बूथ एजेंट से लेकर ग्राम अध्यक्ष न्याय पंचायत अध्यक्ष महामंत्री से लेकर मंडल में कोषाध्यक्ष उपाध्यक्ष किसान मोर्चा में अनेक पदों पर भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य रहे हैं । 25 वर्षों से ग्राम सभा की सेवा करते हुए दो बार ग्राम प्रधान पद पर एवं सांसद अजय भट्ट द्वारा विकासखंड हल्द्वानी का अपना सांसद प्रतिनिधि भी नियुक्त किया । वही त्रिलोक सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट का धन्यवाद ज्ञापित किया है। वहीं सांसद प्रतिनिधि त्रिलोक सिंह नौला ने सांसद प्रतिनिधि नियुक्त होने पर लालकुआं विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट एवं नैनीताल में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट एवं कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत एवं पूर्व विधायक नवीन दुम्का एवं पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट एवं मंडल अध्यक्ष गौलापार पान सिंह मेवाड़ी ने त्रिलोक सिंह नौला को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त होने पर बधाई प्रेषित की हैं ।