स्कूल बस पलटने से हादसा, 15 स्कूली बच्चे घायल, 36 बच्चे बस में सवार बताये जा रहे हैं, निजी स्कूल की थी बस…
घायल बच्चों को पहुंचाया गया अस्पताल सभी घायलों का सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज जारी।
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
हल्द्वानी – आज सुबह गोरापड़ाव के पास बीएलएम (BLM) एकेडमी की बच्चों से भरी स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में बच्चे स्कूल जा रहे थे हादसे में बस कंडक्टर का पैर फ्रैक्चर हो गया है, जबकि कई बच्चे मामूली रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायल बच्चों को उपचार के लिए मुखानी स्थित साई अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों की निगरानी में सभी बच्चों को टिटनेस इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं और जिनको चोटें आई हैं उनका एक्सरे भी करवाया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रबंधन मौके पर पहुंच गया और बच्चों के परिजनों को सूचित किया गया है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित हैं और गंभीर स्थिति में कोई नहीं है। बताया जा रहा है विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बस की वजह से यह हादसा हुआ और चालक ने ब्रेक मारा तो बस पलट गई। स्कूल बस पलटने से हादसा, 15 स्कूली बच्चे घायल, 36 बच्चे बस में सवार बताये जा रहे हैं ।