2 किलो 300 ग्राम चरस और 175 ग्राम भालू की पित्त हुई बरामद  भालू की पित्त की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग ₹1 करोड़  रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” 

662

2 किलो 300 ग्राम चरस और 175 ग्राम भालू की पित्त हुई बरामद

भालू की पित्त की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग ₹1 करोड़

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

धारचूला -: उत्तराखंड को ‘ड्रग फ्री देवभूमि’ बनाने के अभियान के तहत, पिथौरागढ़ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। धारचूला कोतवाली पुलिस, एसओजी, और वन विभाग की संयुक्त टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 2 किलो 300 ग्राम चरस और 175 ग्राम भालू की पित्त बरामद हुई है। जब्त की गई भालू की पित्त की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग ₹1 करोड़ है। एसपी रेखा यादव के निर्देश पर पिथौरागढ़ पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी कड़ी में, धारचूला के गलाती पुल के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया। पूछताछ करने पर उसने भागने की कोशिश की, जिससे पुलिस का शक गहरा गया।तलाशी लेने पर उसके पास से चरस और भालू की पित्त मिली। गिरफ्तार किए गए तस्कर की पहचान सूर्य बहादुर बुढ़ाथोकी (निवासी- सर्मी गांव, डोल्पा, नेपाल) के रूप में हुई है। वह यह अवैध सामान बेचने के लिए पिथौरागढ़ जा रहा था। गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ धारचूला कोतवाली में एनडीपीसी एक्ट और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।