नैनीताल में 28 सितंबर 123 वां नंदा देवी महोत्सव का आगाज हो गया है। शुक्रवार माँ नंदा सुनंदा की मूर्ति निर्माण के लिए कदली वृक्ष लाया गया। नगर भ्रमण के बाद मंदिर परिसर में रख दिया गया। जहां कदली वृक्ष से माँ नंदा सुनंदा की प्रतिमाओं का निर्माण किया जाएगा।
नैनीताल। माँ नंदा देवी के 123 वें महोत्सव का आगाज हो चुका है। शुक्रवार माँ की मूर्ति निर्माण के लिए ज्योलीकोट के चोपड़ा गांव से कदली वृक्ष सूखाताल लाया गया जहां से कदली वृक्ष तल्लीताल वैष्णव देवी मंदिर लाया गया जहां पारंपरिक परिधान में एकत्र श्रद्धालुओं द्वारा भजन कीर्तन कर माँ की मूर्ति निर्माण के लाए गए कदली की पूजा अर्चना की।
इसके बाद महिलाओं, स्कूली बच्चों समेत तमाम लोग शोभायात्रा के साथ तल्लीताल बाजार मॉल रोड होते हुए कदली वृक्षों को श्री राम सेवक सभा मल्लीताल पहुँचे।
इस दौरान पूरा नैनीताल मां नंदा सुनंदा के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। संध्या के समय कदली वृक्ष को मां नैना देवी मंदिर लाया गया, जहां वृक्ष का स्वागत एवं पूजन किया गया।
इसके बाद दोनों केले के वृक्षों को मूर्ति निर्माण के लिए मंदिर प्रांगण में रख दिया गया। जहां कल यानी 30 सितंबर को मां नंदा-सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण किया जाएगा। और 31 सितंबर अष्टमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में मां नंदा-सुनंदा की प्रतिमाओं को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा।