प्रसिद्ध शिव आदित्य मंदिर मेले में लोकगायक राकेश पनेरु से छेड़े सुरों के तार, जमकर झूमे… राकेश जोशी और राकेश पनेरु की जोड़ी ने शिव आदित्य मंदिर रमक में जमाया रंग, दोनों के गीतों पर जमकर थिरके दर्शक,  रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” 

256

प्रसिद्ध शिव आदित्य मंदिर मेले में लोकगायक राकेश पनेरु से छेड़े सुरों के तार, जमकर झूमे…

राकेश जोशी और राकेश पनेरु की जोड़ी ने शिव आदित्य मंदिर रमक में जमाया रंग, दोनों के गीतों पर जमकर थिरके दर्शक,

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

पाटी/रमक : कुमाऊं में जगह-जगह महोत्सवों की धूम देखी जा रही है. पाटी ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र रमक शिव आदित्य मंदिर में भी पौराणिक मेले की धूम देखने को मिल रही है. दो दिवसीय शिव आदित्य मंदिर मेले में कुमाऊंनी संस्कृति का संगम देखने को मिला. मेले में उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोकगायक राकेश पनेरु ने कुमाऊंनी गीत गाकर लोगों को थिरकने को मजबूर कर दिया.

शिव आदित्य मंदिर मेले के भारी बारिश बीच भी बड़ी संख्या में स्थानीय लोग राकेश पनेरु को सुनने पहुंचे. राकेश पनेरु ने भी दर्शकों को मायूस नहीं किया‌ । राकेश पनेरु ने शिव आदित्य मंदिर मेले में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी. जिससे दर्शक झूमने को मजबूर हो गये.

राकेश पनेरु ने अपने सुपरहिट गीतों में ‘धूरा ए जाये रे घास बहाना ले…, के साथ साथ छपेली, पतलोट की सुनीता…, झलक्या ताला…, मेरी हिमुली…, नान नानी परुली दारुम…, बैठ साली मोटर मा…, छोरी सुमना…, त्वे देवी फूल चढलो…, हाई रामा…, आदि गानों की प्रस्तुति दी. जिस पर लोग जमकर नाचे. इस मौके पर लोकगायक राकेश पनेरु ने सभी को शिव आदित्य मंदिर मेले की बधाई दी. उन्होंने सभी से पहाड़ी भाषा को जीवित रखने के लिए आगे आने का आह्वान किया. उन्होंने कहा अपनी संस्कृति को बचाने के लिए इस तरह के आयोजनों की जरूरत है. उन्होंने कहा युवाओं को अपनी संस्कृति बचाने के लिए आगे आना चाहिए, जिससे कि पहाड़ की संस्कृति इसी तरह से आगे जीवित रहे। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष चम्पावत आंनद अधिकारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश जोशी, जिला सदस्य सोनू बोरा, पूर्व प्रधान ईश्वर सिंह बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश मेहरा, सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।