नैनीताल – नैनीताल में नंदा देवी मेले में नैनीताल पालिका के दावों की पोल खुल गई है..नैनीताल पालिका ने दावा किया था कि इस बार मेला प्लास्टिक मुक्त होगा वहीं डीएम नैनीताल ने भी पिछली बैठकों में प्लास्टिक के यूज को कम करने के निर्देश जारी किये थे मगर पहले दिन ही प्लास्टिक की पन्नीयां मेले में खूब दिखाई दी हैं..
दरअसल इस बार नैनीताल नंदा देवी मेले को हाईटेक किया गया है जिसमें लाखों के खर्च से टेंट लगाए गये हैं वाबजूद इसके प्लास्टिक को हटाया नहीं जा सका है..दरअसल मेले के सुभारंभ के दौरान भी पालिका अध्यक्ष ने प्लास्टिक मुक्त व कचरा मुक्त मेला कराने की बात कही थी मगर पालिका अध्यक्ष के जाते ही हल्की बारिश क्या हुई दुकानदारों ने प्लास्टिक चारों तरफ बांध ली बावजूद इसके दुकानों को बेहतर बनाया गया है..मेले में देखा जा रहा है कि आवंटित क्षेत्र से बाहर कई दुकानदारों ने दुकानें लगाई हैं जिसको पानी से बचाने के लिये इन दुकानदारों ने प्लास्टिक की पन्नीयों को बांध लिया जिससे पालिका के दावे पर ग्रहण लग रहा है..इन दुकानदारों ने इन प्लास्टिक को बाधे जाने से रास्तों के उप्पर भी इधर से उधर डोरी बांध रखी हैं जिससे कोई हादसा होने के दौरान भी दिक्कतें हो सकती हैं
आपको बतादें कि इस बार नैनीताल के नंदा देवी मेले को लेकर हाईटैक व्यवस्थाओं का दावा किया गया था और दुकानों में भी अच्छी व्यवस्थाएं करने की बात कही थी मगर देखने में आ रहा है कि नंदा देवी महोत्सव के पहले दिन ही इन सभी दावों की पोल खुल रही है जिसको लेकर पालिका ने खुद दावे किये हैं।