ब्यूटीशियन की हत्या, लिव-इन पार्टनर गिरफ्तार
पिंकी ब्यूटीशियन का काम करती थीं और सोशल मीडिया पर थी सक्रिय
रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
हरिद्वार। गुरुवार देर रात शिवलोक कॉलोनी में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। जिला अस्पताल में तैनात सरकारी चालक मुकेश पुजारी ने अपनी लिव-इन पार्टनर पिंकी चौधरी की रॉड से हमला कर हत्या कर दी।
पिंकी स्थानीय स्तर पर ब्यूटीशियन का काम करती थीं और सोशल मीडिया पर भी सक्रिय थीं। वह पहले पति से अलग होकर अपनी बेटी के साथ रहती थीं। वहीं, आरोपी मुकेश शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है, जो पिछले कुछ वर्षों से पिंकी के साथ लिव-इन में रह रहा था।
पुलिस के अनुसार दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। शक और गुस्से के चलते मुकेश ने यह खौफनाक कदम उठाया। घटना के बाद आरोपी ने खुद पुलिस को फोन कर जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच जारी है।