संपूर्ण भारत की पहली व्यापार चौपाल, हल्द्वानी में “हर घर स्वदेशी” का संकल्प…
अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल की पहली व्यापार चौपाल में कई माननीयों ने की शिरकत .
(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
हल्द्वानी। अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल द्वारा संपूर्ण भारत की पहली व्यापार चौपाल का सफल आयोजन रूद्राक्षी बैंक्विट हॉल, हल्द्वानी में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व्यापारी कल्याण बोर्ड भारत सरकार के सुनील सिंधी, विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री, सांसद अजय भट्ट, महापौर हल्द्वानी गजराज सिंह बिष्ट सहित कई गणमान्य अतिथि एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ। इसके बाद उत्तराखंड प्रभारी अतुल कुमार गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए “लोकल के लिए वोकल” का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि विदेशी उत्पादों पर निर्भरता ने देशी उद्योगों को कमजोर किया है। अब समय है कि भारत अपनी ज़रूरतें खुद पूरी करे और आत्मनिर्भर बने।मुख्य अतिथि सुनील सिंधी ने सभी व्यापारियों को “स्वदेशी अपनाने” की शपथ दिलाई। वहीं सांसद अजय भट्ट ने व्यापारियों से जीएसटी सुधार सहित व्यापारिक मुद्दों पर संवाद किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जीवन सिंह कार्की ने की। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि “लोकल फॉर वोकल” से न केवल घरेलू उद्योगों को मजबूती मिलेगी, बल्कि रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, ग्रामीण हस्तशिल्प और लघु उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा तथा देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। यह पहल अमीर-गरीब की खाई को पाटते हुए सामाजिक समरसता भी बढ़ाएगी। अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल ने बताया कि संगठन देशभर में 22 राज्यों में कार्यकारिणी का गठन कर चुका है। यह व्यापारियों को नेटवर्किंग, ज्ञान, सामूहिक सौदेबाजी और विवाद समाधान का मंच उपलब्ध कराता है। इस अवसर पर जीवन सिंह कार्की, राजेंद्र प्रसाद जायसवाल, विजय बिष्ट, मोहम्मद हसीन अंसारी, रामबाबू जायसवाल, नीरज प्रभात गर्ग, अवध बिहारी शर्मा, अजय डंगवाल, एस. भंडारी, गोपाल भट्ट, गोपाल नेगी, अनुज वर्मा, पवन जोशी, पवन दुबे, अंकित पाल युवा प्रदेश अध्यक्ष , सोनू बेलवाल युवा जिला अध्यक्ष समेत अनेक व्यापारी मौजूद रहे। यह चौपाल व्यापारियों की एकता, संगठन और “हर घर स्वदेशी” के संकल्प का प्रतीक बनी।