हल्द्वानी में जमीन के अंदर मिला नीला ड्रम जमीन के अंदर ऐसा क्या निकला कि पुलिस भी रह गई हक्का-बक्का (देखिए वीडियो) रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर 

205

हल्द्वानी में जमीन के अंदर मिला नीला ड्रम

जमीन के अंदर ऐसा क्या निकला कि पुलिस भी रह गई हक्का-बक्का (देखिए वीडियो)

रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) स्टार खबर

हल्द्वानी। नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए मुखानी पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई अंजाम दी। थाना क्षेत्र कंजर बस्ती, पीपल के पेड़ के पास, कलावती बैंक्वेट हॉल फतेहपुर गुजरौड़ा में छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो भाइयों के ठिकाने से जमीन में गाड़े गए नीले ड्रम से 250 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की।

आरोपियों ने शराब छुपाने के लिए नया शातिराना तरीका अपनाया था। उन्होंने घर के बाहर ड्रम को गाड़कर उसके ऊपर चारपाई रख दी थी, ताकि किसी को संदेह न हो। लेकिन पुलिस की पैनी नजर और मुखबिर की सूचना से उनकी यह चालाकी बेनकाब हो गई। छापेमारी के दौरान आरोपी अरुण आर्या पुत्र हरीश राम और करण आर्या पुत्र हरीश राम, निवासी फतेहपुर गुजरौड़ा, दीवार कूदकर आम के बगीचे की ओर फरार हो गए। दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।पुलिस रिकार्ड के अनुसार दोनों भाई पहले भी कई बार अवैध शराब तस्करी में पकड़े जा चुके हैं। दोनों के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज है।मुखानी पुलिस ने इस कार्रवाई को नशा तस्करों की हरकतों पर बड़ा प्रहार बताया। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। साथ ही उनके खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई हेतु रिपोर्ट भेजी गई है।