ग्लोबल वॉर्मिग तथा पर्यावरण असंतुलन को रोकने में वृक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका- अखिलेश सेमवाल  भीमताल विधायक एवं प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने एक पौंधा धरा के नाम लगाया, संरक्षण का लिया संकल्प (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” 

103

ग्लोबल वॉर्मिग तथा पर्यावरण असंतुलन को रोकने में वृक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका- अखिलेश सेमवाल

भीमताल विधायक एवं प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने एक पौंधा धरा के नाम लगाया, संरक्षण का लिया संकल्प

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

भीमताल। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज जोशी के नेतृत्व में भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा व व्यापारियों ने मल्लीताल स्थित मिनी स्टेडियम में एक पेड़ धरा के नाम पौधा रोपण किया विधायक राम सिंह कैड़ा ने भी एक पौधा लगाकर अपनी सहभागिता एवं समर्थन व्यक्त किया कहा कि हर किसी को धारा के नाम पौधा लगाकर उसका संरक्षण करना चाहिए । वही प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के कुमाऊं मंडल सह प्रभारी अखिलेश सेमवाल ने कहा कि ग्लोबल वॉर्मिग तथा पर्यावरण असंतुलन को रोकने में वृक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।उन्होंने बताया कि वृक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए इस अभियान का उद्देश्य है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी धरा के सम्मान में एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना है, ताकि भावनात्मक जुड़ाव के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को जन-आंदोलन बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि धरा और प्रकृति दोनों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है। यह अभियान समाज में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का भी संदेश देता। इस दौरान प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के कुमाऊं मंडल सह प्रभारी अखिलेश सेमवाल नितिन राणा, मनोज भट्ट, प्रदीप पाठक, बीना आर्या, प्रवीण पटवाल, हिमांशु रौतेला ,रविंद्र टम्टा , भास्कर सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।।