सरोवर नगरी नैनीताल में उत्तराखंड की बेटियों की रेप के बाद हत्या मामले में आमजन में उबाल..मुख्यमंत्री ने कहा कि करेंगे सख्त पैरवी..काठगोदाम मामले में भी सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की जाएगी पुनर्विचार याचिका…

92

सरोवर नगरी नैनीताल में उत्तराखंड की बेटी “अंकिता भंडारी”की रेप के बाद हत्या मामले में अपराधियों को सख्त सजा दिए जाने की माँग..प्रदेश भर से आये आमजन उतरे सड़कों पर…

आज सरोवर नगरी नैनीताल में अंकिता भंडारी हत्याकांड की तीसरी बरसी पर राज्य के विभिन्न स्थानों से आते लोगों ने मिलकर एक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर पूरे क्षेत्र में जुलूस निकला।वक्ताओं ने कहा कि तीन वर्ष पूर्व सत्ता के निकट रहे अपराधियों ने धनबल और बाहुबल के चलते वनान्तरा रिसोर्ट में एक बेटी की हत्या इस लिए कर दी क्योंकि उसने एक वी.आई.पी को एक्स्ट्रा सेवाएं देने से मना कर दिया था।साथ ही सत्ता से जुड़े लोगों ने उक्त रिसोर्ट में सबूत भी बुलडोजर चलाकर नष्ट कर दिए थे।आज सुबह 11 बजे यह मार्च रामसेवक सभा स्थल से शुरू होकर पूरी झीलनगरी के मुख्य मार्गों में “अपराधियों को दो सख्त सजा” की माँग करता रहा।निचली अदालत से सज़ा पाए अपराधियों का यह केस अब उच्च न्यायालय नैनीताल आ गया है।और आमजन ये चाहता है कि जैसे हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र में वर्ष 2014 में 7 वर्षीय मिस K की रेप के बाद मर्डर कर दिया था।उसमें निचली अदालत,उच्च न्यायालय में सजायाफ्ता दोषियों को सर्वोच्च अदालत ने बरी करने का आदेश दिया था।जिस पर आज हल्द्वानी में भी भारी जनाक्रोश सड़कों पर उतर आया।इसी आशंका के चलते नैनीताल में भी अंकिता हत्याकांड मामले में भारी विरोध प्रदर्शन आमजन द्वारा किये गए।

मिस K मामले में सर्वोच्च अदालत में पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगी उत्तराखंड सरकार..आदेश हुए जारी – पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड…

आज देर शाम उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट कर दिया कि देवभूमि में बेटियों के साथ दरिंदगी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश की अस्मिता और बेटियों की सुरक्षा से बिल्कुल समझौता नहीं किया जाएगा।प्रदेश सरकार लगातार असामाजिक तत्वों की पहचान के लिए सत्यापन अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि नन्ही परी के साथ हुई दरिंदगी के मामले में उत्तराखंड सरकार देश की सर्वोच्च अदालत में पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगी जिसके निर्देश भी जारी कर दिए हैं।उन्होंने यह भी कहा कि न्याय की इस लड़ाई में राज्य सरकार पूरी तरह पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।