आज UKSSSC की स्नातक स्तरीय परीक्षा को लेकर उत्तराखण्ड पुलिस अलर्ट – आज सभी जनपदों में विशेष निगरानी
सुरक्षित और निष्पक्ष परीक्षा के लिए पुलिस की सख्त तैयारी सभी केन्द्रों पर चेकिंग के निर्देश-:
- (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
देहरादून: आज डॉ0 नीलेश आनन्द भरणें, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड द्वारा आज रविवार को आयोजित होने वाली स्नातक स्तरीय परीक्षा की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त जनपदों के वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षकों के साथ गोष्ठी की गई। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड के 13 जनपदों के कुल 445 केन्द्रों पर स्नातक स्तरीय परीक्षा आयोजित की जानी है जिसके लिए सभी तैयारियां की गई हैं। परीक्षा के सफल संचालन हेतु प्रत्येक जनपद में एक नोडल अधिकारी के रूप में एक-एक राजपत्रित अधिकारी को नियुक्त किया गया है, जिनको परीक्षा के पूर्व परीक्षा केन्दों का आयोग द्वारा नामित अधिकारी के साथ व्यक्तिगत भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया गया है।साथ ही इनके पर्यवेक्षण में लगातार परीक्षा केन्द्रों, होटलों, कोचिंग सेंन्टर, संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता रखी जा रही है। सभी परीक्षा केन्द्रों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को नियुक्त किया गया है, जिसमें महिला एवं पुरूष पुलिस कर्मी शामिल हैं।
गोष्ठी में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी परीक्षा केन्द्रों मेंटल डिटेक्टर से चैकिंग सुनिश्चित की जाये, कोई भी इलेक्ट्रानिक उपकरण, ब्लूटूथ, कैमरा, चिप आदि परीक्षा कक्षों पर न ले जा सके। परीक्षा केन्द्रों के आस-पास अनावश्यक लोगों को रूकने न दिया जाये। परीक्षा के पूर्व जनपद प्रभारी एवं नोडल अधिकारी जनपद के परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण सुनिश्चित करेंगें तथा परीक्षा केन्द्रों की 200 मीटर परिधि के अन्दर आने वाले समस्त होटल, धर्मशाला, होमस्टे, साईबर कैफे, इंटरनेट सेंटर, फोटोकापी की दुकानों का निरीक्षण करेंगें। उन्होंने कहा कि राज्य के बाहरी एवं संदिग्ध लोगों का समय रहते सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही रात्रि में भी थाना/चौकी प्रभारी के द्वारा प्रत्येक क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों के सभी गेट, परिसर के आस-पास भ्रमण करेंगें। पूर्व में परीक्षा सोल्वर गैंग के अपराधिक तत्वों की उपस्थिति की सक्रियता के बारे में भी कार्यवाही करने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं। उन्होनें कहा कि परीक्षा समाप्ति तक प्रत्येक घंटे की सूचना पुलिस मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष में भी उपलब्ध कराई जायेगी।परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व एवं परीक्षा के सम्पन्न होने पर सभी नोडल अधिकारी पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगें।नोडल अधिकारी परीक्षा केन्द्रों पर लगातार भ्रमण करेंगें तथा सोशल मीडिया पर भी समुचित निगरानी रखेंगें। परीक्षा के दृष्टिगत, नकल माफियाओं, परीक्षा को प्रभावित करने वाले तत्वों की पहचान करने तथा आंतरिक रूप से इनसे मिले हेतु व्यक्तियों की पहचान करने एवं उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये जा चुके हैं। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा परीक्षार्थियों से भी अपील की गई कि समय से परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचे आयोग द्वारा प्रतिबन्धित किसी भी प्रकार के उपकरण या डिवाईस साथ न रखें। भयमुक्त वातावरण में संयम के साथ परीक्षा दें एवं किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। गोष्ठी में सुनील कुमार मीणा, पुलिस महानिरीक्षक, सीसीटीएनएस, उत्तराखण्ड धीरेन्द्र गुंज्याल, पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय विशाखा अशोक भदाणे, पुलिस अधीक्षक अपराध पुलिस मुख्यालय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।