उत्तम क्वालिटी के कैमरे अब हल्द्वानी शहर में उपलब्ध, सीपी प्लस गैलेक्सी स्टोर का सांसद अजय भट्ट किया उद्घाटन सीपी प्लस वर्ल्ड ब्रांड की एक क्रांतिकारी पहल,उन्नत निगरानी प्रणालियों की क्षमताओं के बारे में जागरूक करना प्राथमिकता  (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर” 

352

उत्तम क्वालिटी के कैमरे अब हल्द्वानी शहर में उपलब्ध, सीपी प्लस गैलेक्सी स्टोर का सांसद अजय भट्ट किया उद्घाटन

सीपी प्लस वर्ल्ड ब्रांड की एक क्रांतिकारी पहल,उन्नत निगरानी प्रणालियों की क्षमताओं के बारे में जागरूक करना प्राथमिकता

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

हल्द्वानी:

सीपी प्लस, सुरक्षा और निगरानी प्रौद्योगिकी में वैश्विक अग्रणी, हल्द्वानी शहर के मध्य में अपने गैलेक्सी स्टोर का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं नैनीताल उधमसिंह नगर सांसद अजय भट्ट के द्वारा किया गया । सांसद अजय भट्ट ने कहा कि स्टोर नवीनतम नवाचारों को प्रदर्शित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। सीपी प्लस गैलेक्सी, जनता को अत्याधुनिक सुरक्षा तकनीकों को प्रत्यक्ष रूप से देखने, परखने और उपयोग करने का अवसर प्रदान करता है। सीपी प्लस वर्ल्ड ब्रांड की एक क्रांतिकारी पहल है, जिसका उद्देश्य लोगों को उन्नत निगरानी प्रणालियों की क्षमताओं के बारे में जागरूक करना और उन्हें प्रशिक्षित करना है। सीपी प्लस लगातार तकनीक के लाभों को समझाने और आम लोगों को अपने दैनिक जीवन में इनका बेहतर उपयोग करने के लिए शिक्षित करने में संसाधन और प्रयास निवेश कर रहा है।

वही सीपी प्लस के स्टोर मैनेजर ने कहा कि सर्विलांस उद्योग में IoT डिवाइसों के लिए STQC मापदंड केवल एक नियामक उपलब्धि ही नहीं बल्कि भारत के आत्मनिर्भर भारत विज़न का रणनीतिक समर्थक भी है। यह नियम विदेशी, निम्न-स्तरीय उत्पादों को हतोत्साहित करते हुए भारतीय निर्माताओं और स्वदेशी नवाचारों के लिए नए अवसर खोलता है। भारतीय ब्रांडों के लिए यह मार्ग केवल अनुपालन का नहीं, बल्कि क्षमता, प्रतिबद्धता और देश-प्रथम सोच के साथ नेतृत्व करने का है।

भारत का अग्रणी सर्विलांस ब्रांड सीपी प्लस लंबे समय से मानता आया है कि निगरानी केवल देखने भर की बात नहीं है, बल्कि सुरक्षा, रोकथाम और संरक्षण की जिम्मेदारी है। भारत में डिज़ाइन, विकास और निर्माण सुविधाओं के मजबूत इकोसिस्टम के साथ, सीपी प्लस पूरी तरह सक्षम है कि वह STQC मानकों को न केवल पूरा करे, बल्कि उन्हें पार भी कर सके। कंपनी पहले ही R&D, फर्मवेयर सुरक्षा फ्रेमवर्क और हार्डवेयर सुरक्षा प्रोटोकॉल में बड़े निवेश कर चुकी है और अपने पूरे उत्पाद पोर्टफोलियो — जैसे IP कैमरे, PTZ समाधान और स्मार्ट एज डिवाइस — को STQC मानकों के अनुरूप बना चुकी है।

सीपी प्लस के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री आदित्य खेमका (Aditya Infotech Ltd.) ने कंपनी की क्रांतिकारी तकनीक CTC – CP PLUS Trusted Core Technology का शुभारंभ किया। इसे भविष्य की सुरक्षा चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। CTC का मुख्य उद्देश्य है: आधुनिक साइबर खतरों से निगरानी प्रणालियों की रक्षा करना।

सरकार के स्किल इंडिया मिशन के अनुरूप, सीपी प्लस ने Surveillance System Engineers (SSE) को प्रशिक्षित करने हेतु एक अनूठा पाठ्यक्रम – CP PLUS Certification Program शुरू किया है। इस कार्यक्रम के तहत लोगों को सीपी प्लस उत्पादों की स्थापना, संचालन और रखरखाव, साथ ही स्मार्ट सुरक्षा समाधान डिजाइन करने में दक्ष बनाया जाता है। अब तक सीपी प्लस ने पूरे भारत में लगभग 50,000 व्यक्तियों को प्रशिक्षित और प्रमाणित किया है।