सरोवर नगरी नैनीताल में “श्री राम बारात” का हुआ भव्य आयोजन..जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हो गई नैनी वैली..चारों ओर हर्षोल्लास का माहौल..

158

नैनीताल में “श्री राम बारात” का हुआ भव्य आयोजन.. जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हो गई नैनी वैली..चारों ओर हर्षोल्लास का माहौल..

सरोवर नगरी नैनीताल में आज रामसेवक सभा के तत्वाधान में राम बारात का भव्य आयोजन किया गया।बाजार क्षेत्रों में व्यापारियों,संस्थाओं ने जगह-जगह फल,जलेबी,मिठाईयां बांटी। साथ ही माँ नयना देवी व्यापार मंडल,पंजाबी महासभा का विशेष योगदान रहा।भक्ति का आलम यह था कि ऐसा लगता था कि सचमुच प्रभु श्री राम आज ही झील नगरी में पधार रहे हैं।बारात में शामिल भक्त भगवान श्री राम के जयकारे लगाते हुए श्री रामसेवक सभा प्रांगण पहुंचे।पूरे बाजार क्षेत्रों में भक्तजनों व स्थानीय नागरिकों द्वारा श्री राम बारात पर भव्य पुष्प वर्षा की गई।

अगले वर्ष श्री राम बारात के इस इवेंट को यादगार बनाये जाने की दिशा में आयोजन बेहद आकर्षक व भव्य किया जाएगा..- मुकेश जोशी “मंटू” वर्तमान सभासद व पूर्व चेयरमैन नगरपालिका नैनीताल…

श्री रामसेवक सभा के सभी पदाधिकारियों द्वारा आमजन का शुक्रिया अदा किया गया।श्री रामसेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह, महामंत्री जगदीश बवाड़ी,पूर्व नगरपालिका चेयरमैन मुकेश जोशी “मंटू”,मोहित साह, मनोज जोशी,बॉबी बजेठा,अनूप साही,घनश्याम साह,अशोक साह, भीम सिंह कार्की,हरीश राणा,कमलेश धौंडियाल, प्रो0ललित तिवारी सहित आदि अनेक लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।नगरपालिका नैनीताल के पूर्व चेयरमैन मुकेश जोशी “मंटू” ने कहा कि अगले वर्ष श्री राम बारात को और भी शानदार तरीके से व्यवस्थित किया जाएगा।इस इवेंट को यादगार बनाये जाने की दिशा में आयोजन बेहद आकर्षक व भव्य आयोजन किये जाएंगे।