नौकुचियाताल में मची रामलीला की धूम..भव्य आयोजन पर दर्शकों ने दी बधाई..कलाकारों ने जीता मन

27

आदर्श रामलीला कमेटी नौकुचियाताल के तत्वाधान में आयोजित रामलीला के तीसरे दिन राम विवाह का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में पहाड़ी रीति रिवाजों तथा गीतार के शगुन आँखर के साथ विवाह संपन्न हुआ। मंचन में रावण के किरदार धीरेंद्र मेहता और वानासुर के अभिनयकर्ता यशवंत पोखरिया का संवाद बेहद ख़ास रहा । वहीं राम लक्ष्मण सीता और परशुराम के संवादों को भी दर्शकों खूब सराहा।
कमेटी अध्यक्ष कुंदन मेहरा ने बताया कि नौकुचियाताल की रामलीला क्षेत्र में विशेष छाप छाप छोड़ रही है। प्रत्येक वर्ष रामलीला के मंचन के विशेष आकर्षण के लिए सभी कलाकार और डायरेक्टर कड़ी मेहनत करते हैं। कमेटी के संरक्षक अनिल चनौतिया कहते हैं कि यहाँ पर रामलीला को कार्यक्रम की तरह नहीं एक बहुत बड़े पवित्र धार्मिक अनुष्ठान की तरह संपन्न कराया जाता है । वहीं कमेटी के पूर्व अध्यक्षएवं डायरेक्टर राहुल जोशी ने बताया कि इस वर्ष हमने रामलीला की पटकथा में कई मार्मिक एवं विशेष प्रसंगों को जोड़ा है, जिससे नौकुचियाताल की रामलीला को अलग पहचान मिल रही है। आज तीसरे दिन की रामलीला का शुभारम्भ, मुख्य अतिथि के रूप में, भीमताल नगर की अध्यक्षा सीमा टम्टा, और विशिष्ट अतिथि के रूप में सभासद हेमा दुमका एवं रामपाल गंगोला, पूर्व सभासद ललित मेहरा आदि ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।कमेटी के पदाधिकारी धीरज मेहता, गोविंद बिष्ट, महेश जोशी, विनोद दुमका, जितेंद चनौतिया, पवन चनौतिया, लोकेश पोखरिया, नवल कुमार, मनोज कर्नाटक, कुलदीप भगत, ऋतिक पलड़िया, सुलभ जोशी, अंशुल जोशी, विमल पंत, पंकज पांडे, बिशन पोखरिया, पीताम्बर दुमका, प्रदीप कर्नाटक आदि ने रामलीला मंचन में उमड़ रही रामभक्त जनता का आभार जताया