राज्य में ABVP की करारी हार..NSUI और निर्दलीय उमीदवारों का डंका..2027 की क्या रुप रेखा लिख रहे हैं जेन Z…..

144

उत्तराखण्ड – राज्य में छात्र संघ चुनाव एबीवीपी और बीजेपी के लिये झटका देने वाले हैं..युवाओं ने इस बार एबीवीपी को कई महाविघालयों में पटकनी दी है अधिकांश कालेज कैम्पसों में निर्दलीय या एनएसयूआई का कब्जा हुआ है..राजधानी देहरादून के DBS व एमकेपी कालेज में सभी सीटों पर एनएसयूआई ने कब्जा किया है तो अल्मोड़ा कालेज में भी एनएसयूआई ने जीत दर्ज की है वहीं कुमाऊँ विश्वविघालय के नैनीताल कैम्पस और रामनगर में निर्दलीय उमीदवारों ने एबीवीपी को करारी हार दी है..नैनीताल के ही बेतालघाट में एनएसयूआई का कब्जा रहा है तो हल्द्वानी महिला ड्रिग्री कालेज में भी एनएसयूआई ने कब्जा किया है तो उत्तरकाशी में ओम ग्रुप ने बाजी मारी है। हांलाकि डीएबी देहरादून के साथ कोटद्वार व ऋषिकेष कालेज में एबीवीपी ने जीत दर्ज कर थोड़ा राहत दी है..खबर लिखे जाने तक इन महाविघालयों के चुनाव नतीजे घोषित कर दिये गये हैं..

युवाओं ने दिये बदलाव के संकेत..

दरअसल 2 साल बाद हो रहे छात्र संघ चुनावों में युवाओं ने ना सिर्फ एबीवीपी को करारी हार दी है बल्कि सरकार से भी नाराजगी व्यक्त की है..चुनाव के दौरान कई छात्र-छात्राओं से हुई बातचीत के दौरान उन्हौने बताया कि राज्य में पेपर लीक हो रहे हैं और युवाओं पर रोजगार का संकट है साथ ही जो वादे किये गये थे उन पर भी काम सरकार ने नहीं दिया है..यहीं नाराजगी सिर्फ छात्रों में ही नहीं बल्कि उनके परिवार के लोगों में भी दिखती है कई लोग अपने बच्चों के भविष्य के लिये चिंतित हैं कि कैसे इनको रोजगार मिल सकेगा..आपको बतादें कि छात्र संघ चुनाव के दौरान ही पेपर लीक जैसा बड़ा मुद्दा युवाओं के बीच चर्चाओं का विषय रहा है तो विधायकों और सरकार से जुड़े लोगों की समाजिक छवियों और काम नहीं करने की नाराजगी भी युवाओं में है..