भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने किया डामरीकरण कार्य का श्री गणेश  लंबे समय से भीड़ापानी से खुजेठीबलना मोटर मार्ग पर डामरीकरण व सुधारीकरण की मांग पूरी रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”  

171

भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने किया डामरीकरण कार्य का श्री गणेश

लंबे समय से भीड़ापानी से खुजेठीबलना मोटर मार्ग पर डामरीकरण व सुधारीकरण की मांग पूरी

विधायक राम सिंह कैड़ा ने 3 करोड़ 28 लाख रुपये की लागत से बनने वाले डामरीकरण व चौड़ीकरण कार्य का किया शुभारंभ

रिपोर्ट – (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

भीडा़पानी (स्टार खबर): ओखलकांडा ब्लाक के भीड़ापानी से खुजेठी-बलना मोटर मार्ग पर लंबे समय से डामरीकरण व सुधारीकरण की मांग पूरी हो गई है। विधायक राम सिंह कैड़ा ने 3 करोड़ 28 लाख रुपये की लागत से बनने वाले डामरीकरण व चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास कर शुभारंभ किया।

ग्रामीणों ने बताया कि यह मोटर मार्ग वर्षों से खराब स्थिति में था। जगह जगह गड्ढे होने से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी और उत्पादन मंडी तक पहुँचाने में भारी दिक्कत आती थी। ग्रामीणों की मांग पर विधायक कैड़ा ने विभाग से डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 3.28 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की। विधायक कैड़ा ने कहा कि उनका प्रयास है कि विधानसभा क्षेत्र का कोई भी गांव सड़क सुविधा से वंचित न रहे। खराब मोटर मार्गो का डामरीकरण व सुधारीकरण लगातार कराया जा रहा है, ताकि ग्रामीणों को आवागमन की दिक्कतें न झेलनी पड़े। उन्होंने कहा डामरीकरण कार्य पूर्ण होने के बाद भीड़ापानी, खुजेठी, भोंनरा, जोस्युड़ा, बलना, मटियाल, रौतेलाकोट, पंतोली, पतलिया सहित अनेक गांवों के लोगों को राहत मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने फूलमालाओं से विधायक कैड़ा का स्वागत कर उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नरेश नयाल, पूरन चौशाली, मनोज मोहना, भवान चौहान, लाल सिंह, राजेंद्र नयाल, प्रताप कोटलिया, किसन सिंह, प्रताप पड़ियार, विपिन चंद्र, रमेश सिंह, हिम्मत सिंह नयाल, विमला देवी, रमेश चंद्र, अर्जुन सिंह बर्गली, यशू चौशाली समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।