थाने का थानेदार ही ऑन ड्यूटी सस्पेंड!! एसएसपी अजय सिंह की बड़ी कार्यवाही!!  नशे में धुत्त होकर पहले किया एक्सीडेंट फिर दिखा रहा था रौब!! मौके पर लोगों ने बना डाला वीडियो और कर दिया वायरल!!  (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”  

224

थाने का थानेदार ही ऑन ड्यूटी सस्पेंड!! एसएसपी अजय सिंह की बड़ी कार्यवाही!!

नशे में धुत्त होकर पहले किया एक्सीडेंट फिर दिखा रहा था रौब!! मौके पर लोगों ने बना डाला वीडियो और कर दिया वायरल!!

(चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”

देहरादून:

देहरादून पुलिस ने बताया कि राजपुर रोड पर एक्सीडेंट का एक वायरल वीडियो का एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया, वीडियो में SO राजपुर की प्रथम दृष्टया वीडियो में देखने पर सरकारी कर्मचारी होते हुए गलत आचरण और एक्सीडेंट करने पर तत्काल प्रभाव से थानाअध्यक्ष राजपुर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा निलंबित किया गया है। उक्त प्रकरण में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर संबंधित के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने के आदेश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए हैं। उपनिरीक्षक दीपक धारीवाल थानाअध्यक्ष कालसी को थानाध्यक्ष राजपुर के पद पर नियुक्त किया गया। उक्त प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा एसपी सिटी देहरादून को निर्देशित किया गया है कि SO या अन्य लोग जो संलिप्त का मेडिकल कराकर नियमअनुसार कार्रवाई करते हुए समस्त प्रकरण की सीसीटीवी फुटेज, फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी लेते हुए प्रकरण की गहनता से जांच के निर्देश दिए गए हैं।।